[ad_1]
भिवानी। योग एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आठ सितंबर को महम रोड स्थित स्थानीय बिट्स इंटरनेशनल स्कूल के योग सभागार में जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भिवानी जिले के कई विकासखंडों से चयनित विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागी भाग लेंगे। यह योग प्रतियोगिता हनुमान जोहड़ी धाम के महंत महाराज चरण दास और लेघा गोमठ आश्रम के महंत महाराज स्वामी राजनाथ के सानिध्य में होगी।
प्रतियोगिता में भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल शिरकत मुख्य अतिथि, वर्धमान ज्वेलर्स के संचालक सचिन जैन, डाॅ. कपिल शर्मा अति विशिष्ट अतिथि और कृष्णा स्वामी अतिथि रहेंगे।
यह प्रतियोगिता प्रात: आठ बजे शुरू होगी। पुरुष और महिला वर्गों के विजेता खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता में आयोजित की जाएगी जिसमें 10 से 14, 14 से 18, 18 से 28, 28 से 35, 35 से 45 एवं 45 से 55 वर्ष के आयु वर्गों में करवाई जाएगी। सभी प्रतिभागियों को आयु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, दो फोटो साथ लाने होंगे। एक स्पर्धा के लिए 100 रुपये पंजीकरण शुल्क होगा। अतिरिक्त स्पर्धा में भाग लेने पर 100 रुपये अतिरिक्त देय होगा। इसके नियम और शर्तें योगासन भारत की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
सुनील शर्मा, डाॅ. हरिश्चंद्र, गजराज जोगपाल, ब्रजेश जावला, डाॅ. मदन मानव, सीता रानी, गजानंद शास्त्री, मोतीलाल पीटीआई, सुरेश कुमार, सुनील भारद्वाज आदि आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता आठ को बीट्स स्कूल में


