[ad_1]
राकेश अग्रवाल समेत 12 आईपीएस अधिकारियों को मिली प्रमोशन।
पंजाब सरकार ने एक साथ 12 IPS अफसरों को प्रमोशन दिया है। एक IPS अधिकारी को ADGP रैंक, 10 अधिकारियों को DIG और एक अधिकारी को आईजी पद पर प्रमोट किया है। जबकि 6 अधिकारियों को सेक्शन ग्रेड दिया गया है।
.
राकेश अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के रूप में पदोन्नत किया गया है। जबकि धनप्रीत कौर को (IG) बनाया गया है। DIG पद पर पदोन्नत किए गए 10 अधिकारियों में एक IPS 2008 और 9 अधिकारी 2010 बैच के हैं। इनमें राजपाल सिंह, हरजीत सिंह, जे ईलनचेयजन, ध्रूमन एच निंबाले, पाटिल केतन बलिराम, अलका मीना, सतिंदर सिंह, हरमनबीर सिंह, अश्वनी कपूर और सतवंत सिंह गिल शामिल हैं। वहीं, विवेकशील सोनी, डॉ नानक सिंह, गौरव गर्ग, दीपक हिलोरी, गुरमीत सिंह चौहान और नवीन सोनी को सेक्शन ग्रेड दिया गया है।
सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट।
[ad_2]
पंजाब सरकार ने 12 IPS का किया प्रमोशन: राकेश अग्रवाल को बनाया ADGP, 10 DIG और एक IG बनाए गए – Punjab News