[ad_1]
मुंबई. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन चल रहा है. अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. आज के गेम की शुरुआत 7वां एपिसोड में हॉट सीट पर बैठ आदित्य कुमार ने 13 सवाल के जवाब दिए और 25 लाख रुपए जीत चुके हैं. आज 14 सवाल से गेम शुरू हुआ. शो शुरू होते ही आदित्य ने अपने दिन की शुरुआत और गेम प्लान के बारे में बात की. आदित्य का 14वां सवाल 50 लाख रुपए के लिए है. आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपए जीते और गेम क्वीट कर दिया. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ने रहीं निष्ठा गोयल हॉट सीट पर बैठीं. उन्होंने तीन लाख रुपए जीते और गेम छोड़ दिया. उनकी तीनों लाइफ लाइन खत्म हो गई थीं.
August 20, 2025 22:48 IST
साकेत ने जीते 2 लाख रुपए, 8वें सवाल पर रुका गेम
अमिताभ बच्चन ने 7वां सवाल पूछाः भारत की कप्तानी करते हुए एक पारी में सर्वोच्च टेस्ट स्कोर करने वाले खिलाड़ी का नाम क्या है?
साकेत ने शुभमन गिल का जवाब दिया और 2 लाख रुपए जीत लिए.
अमिताभ बच्चन जैसे ही 8वां सवाल पूछने जा रहे थे, तभी हूटर बज गया और इसी के साथ आज का गेम रुक गया. अगले एपिसोड की 8वें सवाल से होगे.
August 20, 2025 22:45 IST
साकेत ने जीते 1 लाख रुपए, पार किया पहला पड़ाव
अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में पैराग्लाइडिंग की है. अमिताभ ने 7वां प्रश्न पूछाः महाराष्ट्र का सबसे ऊंचा स्थान चोटी है, जो पश्चिमी घाट में स्थिति है.
साकेत ने ‘कलसुबाई’ जवाब दिया और 1 लाख रुपए जीत लिए
August 20, 2025 22:43 IST
साकेत नंदकुमार ने जीते 50 हजार रुपए
अमिताभ बच्चन ने 50 हजार रुपए के लिए साकेत से छठा सवाल पूछाः 1909 में दो भाइयों द्वारा गठित राइट कंपनी मुख्य रूप से कौन से उत्पाद बनाती थी?
साकेत नंदकुमार ने सही जवाब ‘हवाई जहाज’ दिया और 50 हजार रुपए जीत लिए.
August 20, 2025 22:39 IST
जलगांव के रहने वाले हैं साकेत, आती है 6 भाषाएं
साकेत नंदकुमार सोनार जलगांव के रहने वाले हैं. वह लिंग्विस्टिक फ्रीलांसर हैं. साकेत 6 भाषा बोल लेते हैं. मराठी, अंग्रेजी, स्पेनिश, जर्मनी और हिंदी बोल लेते हैं. साकेत अपने पेरेंट्स के साथ शो में पहुंचे थे.
August 20, 2025 22:37 IST
साकेत नंदकुमार ने हॉट सीट पर बैठे, मिला सोने का सिक्का
अमिताभ बच्चन ने शो में फिर से फास्टेस्ट फिंगर राउंड खेला. दो कंटेस्टेंट्स साकेत नंदकुमार और आशा ने इसके सही जवाब दिए. इसके बाद दोनों ने ‘जल्दी 5’ राउंड खेला. साकेत ने इस राउंड को जीता और आशा हार गई. साकेत हॉट सीट पर बैठे.
August 20, 2025 22:22 IST
‘केबीसी जूनियर्स’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी जूनियर्स’ की अनाउंसमेंट की. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इसका रजिस्ट्रेशन सोनी लिव एप के माध्यम से कर सकते हैं.
August 20, 2025 22:20 IST
निष्ठा गोयल ने क्वीट किया गेम, जीते बस 3 लाख रुपए
अमिताभ बच्चन ने 5 लाख रुपए के लिए 10वां सवाल पूछाः 2025 में भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
निष्ठा गोयल ने तीसरी लाइफ लाइन संकेत सूचक का इस्तेमाल किया. फिर अमिताभ ने उन्हें हिंट दिया. इसके बाद भी निष्ठा काफी कंफ्यूजिंग दिखीं और गेम क्वीट कर दिया. इसके साथ ही 3 लाख रुपए के साथ ही घर वापसी की. इसका सही जवाब ज्ञानेश कुमार है.
August 20, 2025 22:15 IST
निष्ठा ने गवाई एक लाइफ लाइन, जीते 2 लाख रुपए.
अमिताभ बच्चन ने निष्ठा गोयल से 8वां सवाल पूछाः इनमें से किस वर्तमान भारतीय मुद्रा नोट पर एक मुगल स्मारक की छवि अंकित है?
निष्ठा गोयल ने बिना टाइम खराब किए ऑडियंस पोल की लाइफ लाइन यूज किया और सही जवाब दिया. उन्होंने 500 रुपए नोट बताया और 2 लाख रुपए जीत लिया.
August 20, 2025 22:10 IST
निष्ठा गोयल ने जीते 1 लाख रुपए
हॉट सीट पर बैठी निष्ठा गोयल से अमिताभ बच्चन ने 50 हजार रुपए के लिए छठा सवाल पूछा, जिसका उन्होंने सही जवाब दिया. इसके बाद अमिताभ ने 7वां सवाल पूछाः व्यवसाय मॉडल के संबंध में डी2सी का क्या मतलब है?
निष्ठा ने डायरेक्ट टू कस्टमर बोलकर सही जवाब दिया और 1 लाख रुपए जीत लिया है.
August 20, 2025 22:07 IST
यू स्पेशल से कॉलेज जाते थे अमिताभ बच्चन
निष्ठा ने बताया कि वह डीयू के आईपी कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही हैं. अमिताभ बच्चन ने हैरानी जताई कि वह डीयू से पढ़ती हैं. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों के याद किया और बताया कि वह यू स्पेशल (यूनिवर्सिटी स्पेशल बस) बस से कॉलेज जाते थे. आईपी कॉलेज के आगे बस रुकती थी. लड़कियां चढ़ती थीं और उतरती थीं.
August 20, 2025 22:04 IST
‘जल्दी 5’ जीतकर हॉट सीट पर बैठीं निष्ठा गोयल, मिला सोने का सिक्का
हॉट सीट पर बैठने के लिए नए कंटेस्टेंट्स ने फास्टेस्ट फिंगर राउंड में हिस्सा लिया. इनमें से दो लोगों ने निष्ठा गोयल और आशीष शर्मा ने सही जवाब दिया. इन दोनों के बीच ‘जल्दी 5’ नाम का कंपीटिशन हुआ. निष्ठा ने 5 सवालों के जवाब दिए और हॉट सीट पर बैठीं. अमिताभ ने उन्हें एक सोने का सिक्का दिया. इसके बाद निष्ठा के बारे में बताया.

August 20, 2025 21:57 IST
आदित्य कुमार को अमिताभ बच्चन ने दी विदाई
अमिताभ बच्चन ने आदित्य कुमार को विदाई देने से पहले एक स्कूटी गिफ्ट की. इसके साथ ही उन्होंने आदित्य को उनकी पसंद की शेड वाली एक तस्वीर भेंट की और उनके साथ फोटो के लिए पोज दिया. आदित्य ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर विदाई दी.
August 20, 2025 21:53 IST
आदित्य नहीं दे पाए 7 करोड़ रुपए के इस सवाल का जवाब
अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ रुपए के लिए 16वां सवाल पूछाः कौन-से जापानी कलाकार 1930 के दशक में भारत आए थे और ताजमहल, सांची स्तूप और एलोरा गुफाओं को दर्शाते हुए एक प्रसिद्ध श्रृंखला को चित्रित किया था.
आदित्य कुमार के पास एक भी लाइफ लाइन नहीं बची है. बिग बी ने काफी कन्फ्यूजिंग ऑप्शन दिया है. आदित्य को हिरोशी सुगीमोतो, हिरोशी सेंजू, हिरोशी योशिदा और हिरोशी नाकाजिमा में से किसी एक को चुनने को बोला. आदित्य ने इस सवाल का जवाब नहीं जानते थे, तो उन्होंने गेम को क्वीट कर दिया. वह अपने साथ 1 करोड़ रुपए लेकर गए.
August 20, 2025 21:34 IST
आदित्य कुमार ने जीती मारूति की 1 कार
आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपए जीते, तो उन्हें मारुति की कंपनी की तीन कार में कोई एक कार सिलेक्ट कर अपने पास रखने का ऑप्शन दिया. कुल मिलाकर आदित्य मारुति कंपनी की एक कार अपने घर लेकर जाएंगे.
August 20, 2025 21:32 IST
इस सीजन के पहले करोड़पति बने आदित्य कुमार, पेरेंट्स और बहन हुए खुश
आदित्य कुमार के 1 करोड़ रुपए जीतने उनके माता-पिता और बहन अमिताभ बच्चन के साथ मंच पर आए. आदित्य इस सीजन के पहले करोड़पति बने हैं. आदित्य ने बताया वह अमिताभ बच्चन के घर के बाहर आए थे. आदित्य के पिता पूरा किस्सा बताया. उन्होंने कहा कि जब आदित्य छोटे थे तब उन्होंने अमिताभ के घर देखने की इच्छा जताई, तो वह लेकर गए और बाहर से घर दिखाया.
August 20, 2025 21:29 IST
आदित्य कुमार ने जीते 1 करोड़ रुपए, यूज की 50-50 लाइफ लाइन
अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ रुपए का 15वां सवाल पूछाः पहले परमाणु बन में उपयोग होने वाले प्लूटोनियम तत्व को अलग करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर इनमें से किस तत्व का नाम पड़ा है?
आदित्य कुमार ने काफी सोचने-समझने के बाद 50-50 की लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. जिसके बाद 2 ऑप्शन हटा दिया. आदित्य ने गंभीर सोचते हुए जवाब दियाः सीबोर्गियम. अमिताभ ने सस्पेंस काफी सस्पेंस बनाने के बाद सही जवाब बताया.

August 20, 2025 21:10 IST
आदित्य कुमार ने 14वें सवाल का जवाब देकर जीते 50 लाख रुपए
अमिताभ बच्चन ने14वां सवाल पूछाः सौर मंडल के किस ग्रह पर एक क्रेटर का नाम, रूसी कलाकार निकोलस रोरिक के नाम पर है, देविका रानी के ससुर कौन है?
आदित्य कुमार ने जवाब में मरकरी जबाव दिया और 50 लाख रुपए जीत लिए.
[ad_2]
KBC 17: आदित्य कुमार नहीं दे पाए 7Cr के इस सवाल का जवाब, DU की निष्ठा ₹3 लाख जीतीं, साकेत पर रुका गेम