[ad_1]
पंजाब सरकार ने 31 अधिकारियों को तबादल किया।
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 23 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में तीन जिलों के उपायुक्त (डीसी) भी बदल दिए गए हैं।
.
नए आदेशों के मुताबिक, राजेश धीमान को बठिंडा का नया डीसी, राहुल छावा को संगरूर का डीसी और नवजोत कोर को मानसा का डीसी नियुक्त किया गया है। सरकार का यह कदम प्रशासनिक कामकाज को और सुचारु बनाने तथा जिलों में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया माना जा रहा है।
आदेश की कॉपी





[ad_2]
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल: 23 IAS और 8 PCS अफसर बदले, तीन जिलों के DC हटाए, बठिंडा-संगरूर-मानसा में नए DC तैनात – Punjab News
