in

चंडीगढ़ में सुबह जड़ से उखड़ा बड़ा पेड़: नीचे खड़ा था ऑटो, रोजाना गुजरते है स्कूली बच्चे, पुराने पेडो का हो सर्वे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में सुबह जड़ से उखड़ा बड़ा पेड़:  नीचे खड़ा था ऑटो, रोजाना गुजरते है स्कूली बच्चे, पुराने पेडो का हो सर्वे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सुबह करीब पौने सात बजे एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ गया। ये तो गनीमत रही कि उस दौरान नीचे कोई गुजर नहीं रहा था, लेकिन नीचे खड़ा एक ऑटो उसकी चपेट में आ गया, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इ

.

स्थानीय निवासी राम प्रवेश ने बताया कि वो किसी काम से जा रहा था कि अचानक पेड़ गिर गया। उस दौरान सड़क के किनारे पर एक ऑटो रिक्शा खड़ा हुआ था, जो पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि 7 बजे के बाद स्कूली बच्चे रोजाना यहीं से गुजरते हैं। ये तो भगवान का शुक्र है कि उस दौरान स्कूली बच्चे नीचे से नहीं जा रहे थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही इस रोड पर काफी आवाजाही रहती है, मगर पेड़ सुबह के समय गिरा, इस कारण उस रोड पर आवाजाही नहीं थी।

ऑटो को बाहर निकालते हुए लोग।

पुराने पेडो का हो सर्वे

स्थानीय लोगों ने चंडीगढ़ प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि शहर में जितने भी पुराने पेड़ हैं, सभी का एक बार सर्वे करवाना चाहिए ताकि पता चल सके कि किस पेड़ की क्या स्थिति है, जिसके बाद उस पर काम किया जा सके। और जिस तरह से बरसात पड़ने के बाद पेड़ अचानक से गिर रहे हैं, उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि ऐसा ही एक हादसा चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल में घटा था। उस दौरान स्कूल के बच्चे बैठकर खाना खा रहे थे कि अचानक पेड़ गिर गया और बच्चे पेड़ के नीचे दब गए, जिस कारण एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

सुबह के समय अचानक गिरा पेड।

सुबह के समय अचानक गिरा पेड।

2 दिन पहले रॉक गार्डन में गिरा पेड़

चंडीगढ़ के मशहूर पर्यटक स्थल रॉक गार्डन में 2 दिन पहले ही एक एक वर्षों पुराना पेड़ अचानक गिर गया। रविवार होने की वजह से पेड़ गिरने के समय गार्डन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जैसे ही पेड़ गिरा, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग शोर मचाने लगे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद अन्य लोग मदद के लिए मौके पहुंचे। गनीमत रही कि पेड़ किसी के ऊपर नहीं गिरा, जिससे किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, सूचना मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ हटाने का काम किया।

सडक पर खड़ा ऑटो आया चपेट में।

सडक पर खड़ा ऑटो आया चपेट में।

पेड गिरने से पूरा रास्ता हुआ बंद।

पेड गिरने से पूरा रास्ता हुआ बंद।

[ad_2]
चंडीगढ़ में सुबह जड़ से उखड़ा बड़ा पेड़: नीचे खड़ा था ऑटो, रोजाना गुजरते है स्कूली बच्चे, पुराने पेडो का हो सर्वे – Chandigarh News

Astronomy Olympiad, held in Mumbai this year, suspends Israel from future editions Today World News

Astronomy Olympiad, held in Mumbai this year, suspends Israel from future editions Today World News

भारत में पहली बार बनेंगे iPhone 17 Series के सभी मॉडल, अमेरिका में भी बिकेगा मेड इन इंडिया आईफो Today Tech News

भारत में पहली बार बनेंगे iPhone 17 Series के सभी मॉडल, अमेरिका में भी बिकेगा मेड इन इंडिया आईफो Today Tech News