in

सस्ते OnePlus Nord Buds 3 खरीदने की कर लो तैयारी, सामने आ गए सारे फीचर्स Today Tech News

सस्ते OnePlus Nord Buds 3 खरीदने की कर लो तैयारी, सामने आ गए सारे फीचर्स Today Tech News


चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 17 सितंबर को नए OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च करने जा रही है। इन इयरबड्स के की फीचर्स कंपनी की ओर से टीज किए गए हैं और यह दो कलर ऑप्शंस में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। इस डिवाइस की लीक्ड इमेजेस सामने आई हैं, जिनमें यह इस साल जुलाई में आए OnePlus Nord Buds 3 Pro जैसा दिख रहा है। अब इसके फीचर्स भी लीक हो गए हैं।

वनप्लस इंडिया के प्रोडक्ट पेज पर नए OnePlus Nord Buds 3 के डिजाइन का खुलासा हो गया है। इस डिवाइस की लिस्टिंग से पता चला है कि यह हार्मोनेक ग्रे शेड में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। इस डिवाइस की बाकी लीक्ड इमेजेस में इसका वाइट कलर ऑप्शन भी दिखा है। अब तक इस डिवाइस के दूसरे कलर वेरियंट का नाम सामने नहीं आया है। हालांकि, टिप्सटर योगेश ब्रार की मानें तो इसे कंपनी मेलोडिक वाइट नाम दे सकती है।

₹25 हजार से कम में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन, OnePlus और Motorola सब लिस्ट में

नए वियरेबल में यूजर्स को ट्रेडिशनल इन-इयर डिजाइन मिलने वाला है और सिलिकॉन इयर टिप्स के साथ राउंडेड स्टेम्स मिलते हैं। इसके अलावा इयरबड्स के चार्जिंग कनेक्टर्स स्टेम में सबसे नीचे दिए गए हैं और चार्जिंग केस पेबल शेप का है। इस चार्जिंग केस पर वनप्लस ब्रैंडिंग के अलावा LED चार्जिंग इंडिकेटर दिया गया है और इसमें USB टाइप-C चार्जिंग का विकल्प मिलता है। इसकी कीमत 3000 रुपये से कम हो सकती है।

Realme ला रहा है सस्ते इयरबड्स, ANC सपोर्ट के साथ 40 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

OnePlus Nord Buds 3 के फीचर्स

वनप्लस इयरबड्स में 32dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट दिया गया है और इनमें खास BassWave 2.0 technology का सपोर्ट दिया जाएगा। टिप्सटर योगेश ब्रार ने बताया है कि इनमें 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स मिलेंगे और इन्हें TÜV Rheinland बैटरी हेल्थ सर्टिफिकेशन दिया गया है। इन इयरबड्स में गूगल फास्ट पेयर और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी का विकल्प मिल सकता है। इनमें 94ms लो-लेटेंसी मोड के साथ 43 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा।


सस्ते OnePlus Nord Buds 3 खरीदने की कर लो तैयारी, सामने आ गए सारे फीचर्स

BSNL-MTNL के इस वीडियो ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन, लाखों यूजर्स हुए खुश – India TV Hindi Today Tech News

BSNL-MTNL के इस वीडियो ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन, लाखों यूजर्स हुए खुश – India TV Hindi Today Tech News

With Elon Musk’s X banned in Brazil, its users carve out new digital homes Today World News

With Elon Musk’s X banned in Brazil, its users carve out new digital homes Today World News