[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। अब मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में देरी नहीं होगी, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंसों की मरम्मत करवा दी है। इसके तहत एंबुलेंसों के सायरन और लाइटों को दुरुस्त करवाया गया है। ऐसे में अब रात के समय व जाम की स्थिति में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पूरे जिले में कुल 35 एंबुलेंस हैं। इनसे सात एंबुलेंस में सायरन और लाइटों सहित अन्य मरम्मत की जरूरत थी। इसके कारण एम्बुलेंस चालकों को ट्रैफिक में रुकावटों का सामना करना पड़ता है। इससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हो रही थी। ज्यादा दिक्कत रात के समय होती थी। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन एम्बुलेंस के सायरन और लाइट्स की जांच करवाने और उन्हें दुरुस्त करने का निर्णय लिया है। बुधवार को सात एंबुलेंसों के सायरन और लाइटों को दुरुस्त किया गया।
एंबुलेंस चालकों ने बताया कि एम्बुलेंस सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के सायरन और लाइट्स ठीक होने से न केवल मरीजों को जल्दी चिकित्सा सहायता मिल सकेगी, बल्कि ट्रैफिक में भी उनकी सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सकेगी। अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय जनता से भी अपील की है कि वे एम्बुलेंस को रास्ता देने में सहयोग करें, ताकि मरीजों को समय पर मदद मिल सके। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
टोल फ्री नंबर 108 पर प्रतिदिन आती हैं 100 कॉल
नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस को लेकर प्रतिदिन टोल फ्री नंबर 108 पर 100 के करीब कॉल आती हैं। इसके अलावा पीएचसी और सीएचएसी से रेफर मरीजों को नागरिक अस्पताल लाया जाता है। नागरिक अस्पताल से प्रतिदिन 1 से 2 मरीजों को इलाज के लिए हायर सेंटर में रैफर किया जाता है।
जिले में 35 एंबुलेंस हैं। चार एंबुलेंस को नागरिक अस्पताल में तैनात किया गया है। अन्य एंबुलेंस जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पीएचसी, सीएचसी में लगाई गई हैं। गाड़ियों में लाइटों और सायरन को लेकर समस्या आ रही थी। इन्हें दुरूस्त करवाया गया है। इससे ट्रैफिक के समय समस्या नहीं आएगी और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाएगा। – चेतन सिंह, फलीट मैनेजर, नागरिक अस्पताल सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में नहीं होगी देरी, एंबुलेंसों के सायरन व लाइट्स करवाई दुरुस्त