[ad_1]
– पलवल रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द कीं रेलगाड़ियां
– तीन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचेंगी
– 19 सितंबर तक रेल यातायात रहेगा प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। उत्तर रेलवे मंडल की ओर से पलवल रेलवे स्टेशन पर प्री और नान-इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते पांच सितंबर को करनाल रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली चार जोड़ी ट्रेनें रद्द रहीं। वहीं तीन ट्रेनें निर्धारित समय से डेढ़ घंटे से साढ़े चार घंटे तक देरी से पहुंची। यह ट्रेनें पांच से 19 सितंबर तक रद्द रहेंगी। ट्रेनें होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे प्रशासन की ओर से एक सितंबर से रोजाना रेलवे स्टेशन पर घोषणा की जा रही है कि पांच से 19 सितंबर तक 11057 व 58 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 11841 व 42 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, 11905 व 96 आगरा-होशियरपुर एक्सप्रेस, 12919 व 20 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।
वहीं 11078 झेलम एक्सप्रेस, 12715 व 16 सचखंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचने की सूचनाएं दी जा रही थी। जिससे रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर व तीनों प्लेटफार्म सुनसान नजर आए। अब ऐसा ही हाल आगामी 15 दिनों तक रहेगा और ट्रेनों में रोजाना सफर भरने वाले दैनिक यात्रियों को असुविधा होगी।
यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी
दैनिक यात्री पंकज, मोंटू, नवीन, कुसुम ने बताया कि ट्रेनों से कई हजार लोग यात्रा करते हैं। जिसमें रोजाना अपने कामकाज पर जाने वाले लोग भी जैसे कॉलेज के छात्र कंपनियों में नौकरी करने वाले लोगों के लिए ट्रेनों के रद्द होने से परेशानी झेलनी पड़ी। आज तो यह पहला दिन था अब आगामी 15 दिनों तक यात्रियों को बस या अन्य साधन से आवाजाही करनी होगी।
[ad_2]
Karnal News: आज से चार जोड़ी ट्रेनों के थमे पहिये, यात्री परेशान