in

कंपनियों की छंटनी और ट्रंप टैरिफ की मार के बीच भारत के लिए राहत, बेचैन होगा चीन-अमेरिका Business News & Hub

कंपनियों की छंटनी और ट्रंप टैरिफ की मार के बीच भारत के लिए राहत, बेचैन होगा चीन-अमेरिका Business News & Hub

Unemployment Rate Falls: भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाई टैरिफ लगाया है, जिसमें 25 प्रतिशत बेस टैरिफ शामिल है, जो अभी प्रभावी है. इसके अलावा, रूस से तेल खरीदने की वजह से 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया गया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा. इन सबके बीच भारत के लिए यह खबर राहत वाली है कि जुलाई महीने में देश की बेरोजगारी दर घटकर 5.2 प्रतिशत हो गई है, जबकि जून में यह 5.6 प्रतिशत थी.

बेरोजगारी और महंगाई दर
ग्रामीण इलाकों में 15 साल से ऊपर के युवाओं की बेरोजगारी दर जुलाई में घटकर 4.4 प्रतिशत पर आ गई, जो जून में 4.9 प्रतिशत थी. इसके पीछे खेतिहर कामों से जुड़ी मौसमी जरूरतों को अहम वजह माना जा रहा है. हालांकि, शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर जुलाई में थोड़ा बढ़कर 7.2 प्रतिशत हो गई, जबकि जून में यह 7.1 प्रतिशत थी. शहरी युवाओं (15 से 29 आयु वर्ग) में बेरोजगारी दर भी जुलाई में बढ़कर 19 प्रतिशत हो गई, जो जून में 18.8 प्रतिशत थी.

अप्रैल-जून तिमाही में 15 साल और उससे ऊपर की आयु वर्ग की बेरोजगारी दर 5.4 प्रतिशत थी. वहीं, लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट जुलाई में बढ़कर 54.9 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून में 54.2 प्रतिशत था.

जीएसटी रिफॉर्म और इंडियन इकोनॉमी
भारत सरकार की ओर से जीएसटी रिफॉर्म का ऐलान घरेलू मोर्चे पर उत्पादन बढ़ाने और नई नौकरियों के अवसर पैदा करने की उम्मीद जगाता है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब अमेरिका ने भारतीय सामानों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

दूसरी ओर, पिछले हफ्ते एसएंडपी ने लगभग 18 साल बाद भारत की लॉन्ग टर्म सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को BBB- से अपग्रेड कर BBB कर दिया है. अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने इसके पीछे मजबूत आर्थिक विकास और बेहतर मौद्रिक नीति को वजह बताया है. भारत का जीडीपी ग्रोथ 2022 से 2024 के बीच 8.8 प्रतिशत रहा है, जो एशियाई क्षेत्र में सबसे अधिक है. आने वाले तीन सालों में इसके 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है.

ये भी पढ़ें: Next Gen GST Reforms: ऑनलाइन गेमिंग से लेकर एसी-सिगरेट तक…, GST रिफॉर्म से क्या होगा सस्ता, किन चीजों की बढ़ेगी कीमत


Source: https://www.abplive.com/business/relief-for-india-after-us-agency-upgrade-sovereign-credit-rating-now-falls-unemployment-rate-in-july-2997599

Son of Norway’s crown princess charged with rape and assault Today World News

Son of Norway’s crown princess charged with rape and assault Today World News

Chinese Foreign Minister Wang Yi begins 2-day India visit Today World News

Chinese Foreign Minister Wang Yi begins 2-day India visit Today World News