[ad_1]
आठ से 12 सितंबर तक कमजोर पड़ सकती है बारिश की गतिविधियां
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। वीरवार को भी शाम को बिखराव के साथ बारिश हुई। शहर में ही कहीं झमाझाम तो कही बूंदाबांदी हुई लेकिन इसके पहले व बाद धूप निकलने से उमस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार की अपेक्षा अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी छह व सात सितंबर को मौसम परिवर्तनशील रह सकता है। कहीं कहीं बूंदाबांदी तो कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई) की जिला मौसम वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार अभी तक सितंबर माह में कुल 66.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से कम है। मंगलवार और बुधवार को बारिश से लोगों को राहत मिली थी। अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था लेकिन वीरवार को फिर अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, न्यूनतम तापमान भी 23 से बढ़ कर 24.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दिनभर लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी दो तीन दिन लगातार मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। शुक्रवार व शनिवार को भी कहीं कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी की संभावना है लेकिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। विशेषज्ञों ने बताया कि हल्की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद हैं। दो दिन पहले तेज हवाओं से कहीं कहीं धान की फसल गिरी थी लेकिन अभी इससे अधिक नुकसान नहीं है।
14 जिलों में सामान्य से कम हुई बारिश
– मानसून ट्रफ उत्तर की तरफ सामान्य स्थिति में आने से हरियाणा राज्य में मानसूनी बारिश की गतिविधियों में पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ोतरी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक जून से लेकर पांच सितंबर के दौरान हरियाणा राज्य में 332.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (374.3 मिलीमीटर) से अब तक 11 प्रतिशत कम है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार करनाल सहित राज्य के 14 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।
आठ सितंबर से कमजोर पड़ सकती है मानसूनी गतिविधियां
– चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के अनुसार मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ बने रहने से मानसून में सक्रियता अगले दो दिनों यानी सात सितंबर तक बने रहने से राज्य के ज्यादातर स्थानों पर 6 व 7 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना है लेकिन आठ सितंबर से मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आने की संभावना है। अनुमान है कि आठ से 12 सितंबर के दौरान राज्य के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में मौसम परिवर्तनशील तथा कहीं कहीं हल्की बारिश की ही संभावना है परंतु पश्चिमी हरियाणा में आंशिक बादलवाई व कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने तथा वातावरण में नमी कम हो जाने की संभावना है।
[ad_2]
Karnal News: आज और कल परिवर्तनशील रहेगा मौसम, बारिश के आसार