[ad_1]
पुलिस दादरी जिले को नशा मुक्त घोषित कर चुकी है जबकि वाल्मीकि बस्ती में धड़ल्ले से मादक पदार्थ बिक रहे हैं। इसकी बानगी रविवार को देखने को मिली। यहां मादक पदार्थ खरीदने पहुंचे बोलेरो कैंपर सवार युवकों को बस्ती के लोगों ने पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
हुआ यूं कि खूनी रंजिश में घायल हुए बस्ती निवासी अनिकेत की शनिवार को उपचार के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। रविवार दोपहर बाद लोग बस्ती में एकत्रित होकर रोहतक से अनिकेत का शव आने का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान एक चॉकलेटी रंग की बोलेरो कैंपर वहां पहुंची और उसमें से उतरे युवक बस्ती में गांजे की पुड़ियां लेने एक प्रतिष्ठान पर पहुंच गए।
वहां मादक पदार्थ खरीदने के बाद जब वे अपने वाहन की तरफ बढ़ने लगे तो अनिकेत के घर के पास एकत्रित लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उक्त युवकों से गांजे की पुड़ियां भी बरामद हुईं और इसके बाद लोगों ने उन्हें पुलिस कर्मचारियों के हवाले कर दिया। पुलिसकर्मी उन्हें थाने ले गए।
[ad_2]
चरखी दादरी: वाल्मीकि बस्ती में नशा खरीदने पहुंचे युवकों को लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले


