in

गुरुग्राम में विदेशी नागरिक से लूटे 4800 डॉलर: पुलिस ड्रेस में आए तीन बदमाश; अस्पताल के बाहर कागजात जांचने के बहाने रोका – gurugram News Today World News

गुरुग्राम में विदेशी नागरिक से लूटे 4800 डॉलर:  पुलिस ड्रेस में आए तीन बदमाश; अस्पताल के बाहर कागजात जांचने के बहाने रोका – gurugram News Today World News

[ad_1]

गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल का एंट्री गेट, यहीं पर विदेशी नागरिक को रोका गया।

गुरुग्राम शहर के पॉश इलाके सेक्टर-53 में सोमवार को पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने तुर्की के एक नागरिक से 4800 डॉलर (करीब 4 लाख रुपए) लूट लिए। इस घटना ने विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू

.

जानकारी के अनुसार, तुर्की का नागरिक गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में इलाज करवाने आया था। अस्पताल से लौटते समय एक हुंडई वरना कार में सवार दो-तीन युवक वहां पहुंचे। ये पुलिस की वर्दी में उसके पास आए। उन्होंने कागजात चेक करने का बहाना बनाया और मौका पाकर उसके बैग से 4800 डॉलर निकाल लिए। इसके बाद वे कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।

अस्पताल के बाहर वह जगह जहां वरना कार में आए बदमाशों ने विदेशी नागरिक को रोका।

विदेशी नागरिक ने वारदात की सूचना सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर विदेशी नागरिक को भ्रमित किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। संदिग्ध वाहन की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। यह घटना विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन गई है, खासकर उन विदेशी नागरिकों के लिए जो मेडिकल टूरिज्म के लिए गुरुग्राम आते हैं।

[ad_2]
गुरुग्राम में विदेशी नागरिक से लूटे 4800 डॉलर: पुलिस ड्रेस में आए तीन बदमाश; अस्पताल के बाहर कागजात जांचने के बहाने रोका – gurugram News

एयरटेल की सर्विसेज देशभर में डाउन:  मोबाइल डेटा-वॉयस सर्विसेज में आ रही दिक्कत, कंपनी ने कहा- समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे Today Tech News

एयरटेल की सर्विसेज देशभर में डाउन: मोबाइल डेटा-वॉयस सर्विसेज में आ रही दिक्कत, कंपनी ने कहा- समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे Today Tech News

चौंकाने वाला है एशिया कप का इतिहास, जानें किसने जीता सबसे ज्यादा खिताब; भारत-पाक में कितना अंतर Today Sports News

चौंकाने वाला है एशिया कप का इतिहास, जानें किसने जीता सबसे ज्यादा खिताब; भारत-पाक में कितना अंतर Today Sports News