[ad_1]
नरवाना। श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति की तरफ से इस बार 27 अगस्त से 10वां गणपति उत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा। समिति के प्रधान कैलाश सिंगला ने बताया कि गणपति उत्सव सिर्फ नरवाना ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी आस्था का केंद्र बन चुका है। इस वर्ष अष्टधातु से निर्मित भगवान गणेश की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।
समिति ने उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं और सबसे पहले निमंत्रण पत्र वितरण का कार्य शुरू किया गया है। पहला निमंत्रण बाबा गैबी साहब मंदिर में गणेश प्रतिमा के समक्ष रखा गया, जिसे बाद में महंत अजय गिरी महाराज को सौंपा गया। उत्सव के आयोजन को और अधिक भव्य बनाने के लिए आगामी दिनों में शहर की सामाजिक संस्थाओं के साथ विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।
संयोजक विनोद मंगला ने बताया कि पिछले नौ वर्षों की भांति इस बार भी शहर की सभी संस्थाओं से भरपूर सहयोग की उम्मीद है। इस अवसर पर नरेश जैन, जयपाल बंसल, पवन मित्तल, राकेश शर्मा, सतीश बंसल, बजरंग बाता, जितेंद्र जिंदल मौजूद रहे।
[ad_2]


