in

​​​​​​​’इन्फिनिक्स हॉट 50 5G’ ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: स्मार्टफोन में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले, 48MP मेन कैमरा और 5000mAh बैटरी Today Tech News

​​​​​​​’इन्फिनिक्स हॉट 50 5G’ ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:  स्मार्टफोन में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले, 48MP मेन कैमरा और 5000mAh बैटरी Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • ​​​​​​​’Infinix Hot 50 5G’ Launched At A Starting Price Of ₹9,999

मुंबई15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंपनी ने स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू के साथ लॉन्च किया है। 

टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने आज (गुरुवार, 5 सितंबर) लो-बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन ‘इन्फिनिक्स हॉट 50 5G’ लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट या सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इन्फिनिक्स ने दावा किया है कि हॉट 50 सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसमें IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। स्मार्टफोन दो रैम और सिंगल स्टोरेज वैरिएंट के साथ मिल रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है।

बायर्स इसे 9 सितंबर के कंपनी की वेबसाइड और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। कंपनी ने स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू के साथ लॉन्च किया है।

इनफिनिक्स हॉट 50 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: इन्फिनिक्स हॉट 50 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। सक्रीन का रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर डुअल सेटअप में डेप्थ सेंसर के साथ 48MP मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी : इन्फिनिक्स हॉट 50 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 18W चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। कंपनी स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दे रही है।
  • OS और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए इन्फिनिक्स हॉट 50 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट कंपनी की ओर से दी गई है।
  • रैम और स्टोरेज: फंग्सनिंग के लिए के लिए इन्फिनिक्स के अपकमिंग स्मार्टफोन में दो रैम ऑप्शन 4GB और 8GB के साथ 128GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।

इनफिनिक्स हॉट 50 5G: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच HD+
रिफ्रेश रेट 120Hz
रेजोल्यूशन

1600 x 720p

मेन कैमरा 48MP + डेप्थ सेंसर
सेल्फी कैमरा 8MP
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300
OS एड्रॉयड 14

बैटरी और चार्जिंग

5000mAh; 18W

रैम और स्टोरेज

4GB+128GB- ₹9,999
8GB+128GB- ₹10,999
कलर ऑप्शन ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
​​​​​​​’इन्फिनिक्स हॉट 50 5G’ ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: स्मार्टफोन में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले, 48MP मेन कैमरा और 5000mAh बैटरी

Attacks on Hindus in Bangladesh not communal, issue ‘exaggerated’:  Muhammad Yunus Today World News

Attacks on Hindus in Bangladesh not communal, issue ‘exaggerated’: Muhammad Yunus Today World News

Pakistan: चर्चा में हैं सिंध पुलिस की पहली हिंदू महिला अधिकारी, जानें वजह – India TV Hindi Today World News

Pakistan: चर्चा में हैं सिंध पुलिस की पहली हिंदू महिला अधिकारी, जानें वजह – India TV Hindi Today World News