in

Bhiwani News: वाहनों की छानबीन के लिए जिले में पुलिस ने लगाए 17 जगहों पर नाके Latest Haryana News

Bhiwani News: वाहनों की छानबीन के लिए जिले में पुलिस ने लगाए 17 जगहों पर नाके Latest Haryana News

[ad_1]


गांव छपार रांगडान में खस्ताहाल गली दिखाता ग्रामीण। 

भिवानी। विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिला में चुनाव को शांति पूर्व एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए वाहनों की गहनता से तलाशी ली जाएगी, इसके लिए जिलेभर में अलग-अलग 17 जगहों पर नाके लगाए हैं।

Trending Videos

नाकों पर 24 घंटे निगरानी के लिए 42 टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा सीमा सशस्त्र बल की तीन कंपनियां भिवानी में पहुंच चुकी हैं, जो स्थानीय पुलिस के साथ सुबह-सुबह नाकों पर पहरा दे रही हैं। वाहनों की तलाशी के दौरान भारी संख्या में कैश-महंगे गिफ्ट या अवैध रूप से शराब या हथियार मिलने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। आदर्श चुनाव आचार संहिता की किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं की जाएगी।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। चुनाव के दौरान वाहनों के माध्यम से कैश इधर-उधर ले जाने की संभावना बनी रहती है। इसी के चलते भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला की चारों विधानसभाओं बवानीखेड़ा, भिवानी, तोशाम तथा लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न टीमें बनाई हैं। इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्र दिया गया है।

सभी विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच एफएसटी टीमें लगाईं

जिला में 20 एफएसटी टीम, एसएसटी टीम 14, वीएसटी 17 टीम बनाई गई हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच एफएसटी टीमें लगाई गई हैं। लोहारू में पांच, भिवानी, तोशाम व बवानीखेड़ा में चार-चार वीएसटी टीम बनाई गई हैं। इसी प्रकार से 17 नाकों पर 24 घंटे निगरानी के लिए 42 टीमें नियुक्त की गई हैं। जिला में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि रोकने व वाहनों की तलाशी के लिए विभिन्न स्थानों पर 14 नाके लगाए गए हैं। सीमा सशस्त्र बल की तीन कंपनियां जिला को मिली हैं, जिनमें करीब-100 जवान शामिल हैं। इनमें एक कंपनी भिवानी शहर में तथा एक-एक कंपनी लोहारू व तोशाम के लिए है। सशस्त्र बलों के जवानों द्वारा सुबह-सुबह शाम जिला में लगाए गए नाकों पर सख्त पहरा दिया जा रहा है।

यहां लगाए गए हैं नाके

वाहनों की गहनता से छानबीन के लिए जिला में अलग-अलग 17 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में सिवानी राजगढ़ रोड पर गांव झुप्पा, गुरेरा-सैनीवास रोड पर ढाणी सीलावाली, सिधनवा में नाके लगाए हैं। वहीं लोहारू-राजगढ़ रोड पर बहल-पिलानी रोड पर नांगल, बरालू-छपार रोड पर दमकोरा व लोहारू-पिलानी रोड पर लोहारू में नाका लगाया गया है। भिवानी विधानसभा क्षेत्र में कितलाना मोड़ पर नाका लगाया गया है। इसी प्रकार से तोशाम विधानसभा क्षेत्र में तोशाम-हिसार रोड पर खानक, जुई-भिवानी रोड पर लोहानी व सांगवान में नाका लगाया गया है। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में भिवानी-हांसी रोड पर सुंदर कैनाल पर, खरक कलां व गुजरानी में नाका लगाया गया है। इनके अलावा भी पुलिस द्वारा संदिग्ध जगहों पर नाके लगाए गए हैं।

गांव छपार रांगडान में खस्ताहाल गली दिखाता ग्रामीण। 

गांव छपार रांगडान में खस्ताहाल गली दिखाता ग्रामीण। 

[ad_2]
Bhiwani News: वाहनों की छानबीन के लिए जिले में पुलिस ने लगाए 17 जगहों पर नाके

शिक्षक दिवस पर गुरु दक्षिणा: धर्मबीर ने गुरु अमित सरोहा को समर्पित किया पैरालंपिक स्वर्ण पदक Latest Haryana News

शिक्षक दिवस पर गुरु दक्षिणा: धर्मबीर ने गुरु अमित सरोहा को समर्पित किया पैरालंपिक स्वर्ण पदक Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: अटेली विधानसभा से नहीं हुआ कोई भी नामांकन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: अटेली विधानसभा से नहीं हुआ कोई भी नामांकन haryanacircle.com