[ad_1]
सेक्टर-37 इलाके का मामला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर-37 इलाके में ड्राइवर से हुई मारपीट का उलाहना देने पर आरोपी ने कारोबारी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल कारोबारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मदपुर झाड़सा निवासी राहुल ने बताया कि उसका पानी का कारोबार है। उसके कैंटर पर यूपी के मैनपुरी निवासी गौतम चालक का काम करता है। एक सितंबर को मोहम्मदपुर झाड़सा निवासी लीलू उर्फ धनसिंह ने ड्राइवर से मारपीट की थी। इसके दो दिन बाद राहुल अपनी गाड़ी से अपने ही गांव के प्रवीण के साथ किसी काम से जा रहा था। रास्ते में लीलू उर्फ धनसिंह एक दुकान पर बैठा नजर आया। राहुल ने गाड़ी रोककर लीलू से गौतम से की गई मारपीट का उलाहना दिया तो लीलू ने उसके साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दी। जब राहुल वहां से जाने लगा तो लीलू ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया। जो राहुल के पेट व छाती में लगे। शोर-शराबा सुनकर लोगों ने राहुल को छुड़वाया। वहीं लीलू उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
[ad_2]
Gurugram News: पानी कारोबारी पर चाकू से हमला