in

Bhiwani News: नगर परिषद ने शुरू किया नंदी पकड़ने का अभियान, 12 से ज्यादा पशु पकड़े Latest Haryana News

Bhiwani News: नगर परिषद ने शुरू किया नंदी पकड़ने का अभियान, 12 से ज्यादा पशु पकड़े Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। शहर में नगर परिषद की ओर से नंदी पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत मुख्य चौक-चौराहों से नंदियों को पकड़कर नंदीशाला और गोशाला में छोड़ा जा रहा है। नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने स्वयं शहर का निरीक्षण किया और पशु पकड़ने वाली टीम के साथ मौजूद रहे।

इस दौरान नगर परिषद कर्मचारियों ने अभियान चलाकर करीब 12 से ज्यादा नंदियों और अन्य पशुओं को पकड़ा और वाहनों में बैठाकर नंदीशाला में छोड़ा। टीम ने यह अभियान शहर के सबसे व्यस्त इलाके घंटाघर चौक से शुरू किया। वहां से बेसहारा पशुओं को इकट्ठा कर वाहन में चढ़ाकर नंदीशाला ले जाया गया।

भवानी प्रताप सिंह ने चारा काटने वाली मशीन संचालकों से अपील की कि वे सड़क किनारे और चौक-चौराहों पर पशुओं के लिए चारा न रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पशुओं को चारा खिलाना चाहता है तो वह नंदीशाला या गोशाला जाकर वहां चारा डलवाए। इससे शहर की सड़कों पर पशुओं की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक सभी आवारा पशुओं को नहीं पकड़ा जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।

शहर को आवारा पशुओं से मुक्त कराया जाएगा : प्रीति

नगर परिषद चेयरपर्सन प्रीति भवानी प्रताप ने कहा कि शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त कराने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया है। शहर की सड़कों और चौराहों पर घूम रहे सभी बेसहारा पशुओं को पकड़कर नंदीशाला में छोड़ा जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें। साथ ही उन्होंने चारा काटने वाली मशीन संचालकों से कहा कि सड़क किनारे चारा न डालें क्योंकि इसी वजह से पशु चौराहों और सड़कों पर पहुंचते हैं और हादसे घटित हो जाते हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: नगर परिषद ने शुरू किया नंदी पकड़ने का अभियान, 12 से ज्यादा पशु पकड़े

Bhiwani News: नए पुलिस अधीक्षक ने कमेटी संग बैठक कर किया वारदात स्थल का मुआयना Latest Haryana News

Bhiwani News: नए पुलिस अधीक्षक ने कमेटी संग बैठक कर किया वारदात स्थल का मुआयना Latest Haryana News

Bhiwani News: उमस भरी गर्मी और तेज धूप से बेहाल रहे लोग Latest Haryana News

Bhiwani News: उमस भरी गर्मी और तेज धूप से बेहाल रहे लोग Latest Haryana News