in

गुरुग्राम: मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में 9.50 लाख की लूट, सुरक्षा गार्ड और ग्राहकों को गन पॉइंट पर लेकर वारदात Latest Haryana News

गुरुग्राम: मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में 9.50 लाख की लूट, सुरक्षा गार्ड और ग्राहकों को गन पॉइंट पर लेकर वारदात  Latest Haryana News

[ad_1]

सेक्टर-5 थाना के अंतर्गत शीतला कॉलोनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में शनिवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने गन पॉइंट पर कर्मचारियों के लेकर लूट को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाश यहां से करीब 9.30 लाख रुपये लूटकर ले गए हैं। मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में लूट की सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की है। पुलिस शाखा के स्टाफ से भी मामले को लेकर पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 6 बजे मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा के बंद होने का समय था। इसी दौरान पांच बदमाश शाखा के अंदर ऑडिटर बनकर घुस गए। बदमाश शाखा में दो-दो करके अंदर आए और कर्मचारियों से कहा कि हम ऑडिटर हैं व शाखा का ऑडिट करना है। अंदर के हालात के बारे में जानकारी लेकर उन्होंने हथियार निकालकर शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाते हुए गन प्वाइंट पर ले लिया। इस दौरान बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को भी काबू करके कर्मचारियों पर हमला किया। 

बताया जा रहा है कि दो कर्मचारी बंदूक की बट लगने से घायल हो गए हैं। बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा से करीब 9.50 लाख रुपये नकदी लूट कर भाग गए बताए जा रहे हैं। लूट की सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। बदमाश मणप्पुरम शाखा से आभूषण ले गए या नहीं, इसके बारे में शाखा के अधिकारी व कर्मचारी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। वहीं, सेक्टर-5 थाने की पुलिस भी मामले ज्यादा कुछ नहीं बोल रही। बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 150 पैकेट सोने लेकर गए हैं। जांच के बाद ही सोना ले जाने का आंकलन हो सकेगा। मौके पर पुलिस टीम के साथ ही फिंगरप्रिंट, सीन ऑफ क्राइम की टीम भी निरीक्षण व जांच कर रही हैं।

ऑडिटर बनकर पी चाय

 मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में शाम करीब 6 बजे घुसे बदमाशों ने अधिकारियों व कर्मचारियों से खुद को ऑडिटर बताया था। ऐसे में शाखा के स्टाफ ने भी उनको ऑडिटर समझ लिया और उनको चाय भी पिलाई। इस दौरान शाखा से भीड़ कम हुई और बदमाशों ने भी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए स्थिति का अच्छी तरह से जायजा ले लिया कि कितना स्टाफ मौजूद है और लूट की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। बदमाशों ने आपसी इशारों के बाद एकदम से हथियार निकाले और स्टाफ व सुरक्षा गार्ड  सहित शाखा में मौजूद ग्राहकों को धमकी देते हुए चुपचाप रहने के लिए कहा। कोई भी हरकत करने पर गोली मारने की धमकी भी दी। 

जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि शनिवार की शाम करीब 6 बजे 5 लोग मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में घुसे थे। उनके पास हथियार थे। उन्होंने कर्मियों को धमकाकर नकदी और गहने लूटे हैं। हालांकि, कितनी नकदी और गहने गए हैं, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा- शाखा से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले लिए हैं। कर्मियों से भी पूछताछ की है। बदमाशों ने दो कर्मचारियों को बंदूक की बट से उन्हें चोट मारी है। जल्द ही लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ा जाएगा। 

[ad_2]
गुरुग्राम: मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में 9.50 लाख की लूट, सुरक्षा गार्ड और ग्राहकों को गन पॉइंट पर लेकर वारदात

अमेरिका में पंजाबी ड्राइवर की लापरवाही,VIDEO:  ट्रक से टकराई वैन, महिला समेत 3 की मौत, गलत यू-टर्न लेने से हादसा – Ludhiana News Today World News

अमेरिका में पंजाबी ड्राइवर की लापरवाही,VIDEO: ट्रक से टकराई वैन, महिला समेत 3 की मौत, गलत यू-टर्न लेने से हादसा – Ludhiana News Today World News

दही और चिया सीड्स, पानी से भी ज्यादा फायदेमंद हेल्थ कॉम्बो Health Updates

दही और चिया सीड्स, पानी से भी ज्यादा फायदेमंद हेल्थ कॉम्बो Health Updates