[ad_1]

चरखी दादरी। बसों की कमी पर बिफरे विद्यार्थियों के आक्रोश व समस्याओं को देखते हुए डिपो अधिकारियों ने दो रूटों पर एक-एक अतिरिक्त बस सेवा बुधवार से शुरू कर दी है। अहम बात ये है कि अतिरिक्त बसें केवल विद्यार्थियों के लिए चलाई गई हैं और अब इनका नियमित संचालन किया जाएगा।
बता दें कि ददरी-फतेहगढ़ और दादरी-बिरहीकलां-मैहड़ा-झोझूकलां व सतनाली रूट पर बस सेवा की कमी के चलते विद्यार्थी परेशान थे। दोनों रूटों के विद्यार्थियों का सब्र मंगलवार को जवाब दे गया। पहले जहां मैहड़ा-झोझूकलां रोड पर जाम लगाया गया तो इसके बाद साहुवास गांव में भी बस सेवा की कमी से परेशान विद्यार्थियों ने रोड जाम कर दिया। उस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से अतिरिक्त बस सेवा शुरू करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया था।
वहीं, अधिकारियों ने अपने आश्वासन पर खरा उतरते हुए बुधवार से ही अतिरिक्त बस सेवा शुरू कर दी। खास बात ये है कि अतिरिक्त बस महाविद्यालयों और स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए चलाई गई हैं। दोनों रूट पर बस का संचालन सुबह साढ़े 7 बजे किया जाएगा। वहीं, अतिरिक्त बस चलने से 100 से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।
दादरी-फतहेगढ़ व दादरी-बिरहीकलां-झोझूकलां-सतनाली रूट पर विद्यार्थियों की मांग अनुसार एक-एक अतिरिक्त बस का संचालन शुरू कर दिया है। दोनों रूट पर सुबह साढ़े 7 बजे बस चलेगी।
नवीन शर्मा, महाप्रबंधक, दादरी डिपो

[ad_2]
Charkhi Dadri News: जाम लगाने के बाद विभाग ने विद्यार्थियों के लिए चलाईं अतिरिक्त विशेष बसें