in

बीजेपी से नाराज हैं अपर्णा यादव? क्या शिवपाल यादव कराएंगे घर वापसी, सामने आई दिल्ली आने की वजह Politics & News

बीजेपी से नाराज हैं अपर्णा यादव? क्या शिवपाल यादव कराएंगे घर वापसी, सामने आई दिल्ली आने की वजह Politics & News

[ad_1]

Aparna Yadav: क्या समाजवादी पार्टी बीजेपी में सेंधमारी की कोशिश कर रही है? क्या चाचा शिवपाल सिंह यादव, छोटी बहू अपर्णा यादव को समाजवादी पार्टी में लाने में जुटे हैं. दरअसल बीजेपी नेता अपर्णा की पार्टी से नाराजगी की खबरें लगातार चर्चा में हैं.

दावा किया जा रहा है कि अपर्णा यादव यूपी महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पद मिलने से खुश नहीं हैं. खबर है कि अपर्णा यादव को उपाध्यक्ष का पद, कद के मुताबिक कमतर लग रहा है. ऐसे में अपर्णा का अगला कदम क्या होगा, इस पर अटकलें तेज हो चली हैं.

शिवपाल के संपर्क में हैं अपर्णा यादव?

सूत्रों के मुताबिक, अपर्णा यादव बीजेपी से नाराज बताई जा रही हैं और वो समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं. शिवपाल यादव समेत समाजवादी पार्टी के दो बड़े नेता भी अपर्णा यादव के संपर्क में हैं. खबर है कि हाल ही में शिवपाल यादव ने अपर्णा यादव से मुलाकात भी की थी. 

बीजेपी ने क्या कहा?

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपर्णा यादव के सपा के संपर्क में होने की खबरों का खंडन किया और कहा, ‘वो हमारे साथ हैं. पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अच्छे से काम कर रही हैं. मेरी इच्छा है कि अपर्णा यादव को जो भी दायित्व पार्टी की ओर से मिला है, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करें. मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं.’

बीजेपी आलाकमान से मिलेंगीं अपर्णा

खबर है कि अपर्णा यादव इन दिनों दिल्ली में हैं और वो जल्द ही बीजेपी आलाकमान से मिलेंगी. अपर्णा यादव के बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपनी बात और नाराजगी रखने की बात भी कही जा रही है. अहम ये भी है कि अपर्णा यादव भले ही बीजेपी में हों लेकिन उन्होंने कभी भी अखिलेश यादव और अपर्णा यादव को लेकर कुछ नहीं बोला. ना ही अपर्णा यादव ने सैफई परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ कोई सियासी टिप्पणी की है. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या इस वजह से ही अपर्णा यादव को अभी तक कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई? 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्वच्छ भारत मिशन’ ने बचाईं 70 हजार नवजातों की जान, स्टडी का दावा

[ad_2]
बीजेपी से नाराज हैं अपर्णा यादव? क्या शिवपाल यादव कराएंगे घर वापसी, सामने आई दिल्ली आने की वजह

चीन ने उठाया बड़ा कदम, बच्चों को विदेशियों को गोद देने पर लगाई रोक – India TV Hindi Today World News

चीन ने उठाया बड़ा कदम, बच्चों को विदेशियों को गोद देने पर लगाई रोक – India TV Hindi Today World News

Centre asks Karnataka Labour Department to intervene on delayed onboarding of Infosys campus recruits  Business News & Hub

Centre asks Karnataka Labour Department to intervene on delayed onboarding of Infosys campus recruits Business News & Hub