in

भारत पर 50% टैरिफ लगाने वाले ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर चीन पर दिया ये बड़ा बयान Business News & Hub

भारत पर 50% टैरिफ लगाने वाले ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर चीन पर दिया ये बड़ा बयान Business News & Hub

US President Donald Trump On China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत के ऊपर पहले से ही 25 प्रतिशत का बेस टैरिफ लागू है. इसके साथ ही, रूस से तेल खरीदने के चलते भारत के ऊपर पेनल्टी के तौर पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है, जो 27 अगस्त से प्रभावी हो जाएगा. दूसरी तरफ चीन के ऊपर अभी तक अमेरिका की तरफ से इसको लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. रूस से भारत और चीन दोनों ही तेल के बड़े खरीदार देश हैं. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है.

चीन पर कब लगेगी पैनाल्टी?

उन्होंने कहा कि रूस से तेल खरीदने की वजह से चीन जैसे देशों के ऊपर फौरन टैरिफ लगाने की जरूरत नहीं है और वे इस मामले को अगले दो-तीन हफ्तों में दोबारा देख सकते हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने मॉस्को पर फिर से ताज़ा प्रतिबंध लगाने की धमकी देते हुए कहा कि अगर यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए कदम नहीं उठाए जाते हैं तो पहले रूस और उसके बाद उससे तेल खरीदने वाले देशों के ऊपर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. गौरतलब है कि मॉस्को के सबसे बड़े खरीदार एशियाई देश भारत और चीन बने हुए हैं.

ट्रंप बोले- दो तीन हफ्ते में करेंगे विचार

फॉक्स न्यूज की तरफ से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कि, “क्या रूस के साथ अलास्का में हुई बैठक में सार्थक परिणाम नहीं निकलने के बाद आप चीन पर भी भारत जैसे टैरिफ लगाने पर विचार कर सकते हैं?” — राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ हुई बैठक के आधार पर चीन पर तत्काल टैरिफ लगाने का फैसला लेना उचित नहीं होगा. इस पर अगले दो-तीन हफ्तों में सोचा जा सकता है, लेकिन फिलहाल इस पर विचार करने की ज़रूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: Income Tax एक्ट के खिलाफ समलैंगिक पहुंचे हाईकोर्ट, लगाई न्याय की गुहार, जानें क्या है पूरा मामला


Source: https://www.abplive.com/business/us-president-donald-trump-threats-fresh-sanctions-to-moscow-but-says-not-imminent-plans-to-penalise-china-2996449

Donald Trump signals U.S. may not impose secondary tariffs on India over Russian oil Today World News

Donald Trump signals U.S. may not impose secondary tariffs on India over Russian oil Today World News

महिला शिक्षिका हत्याकांड: भिवानी एसपी का तबादला, लोहारू थाना प्रभारी सहित कई कर्मी सस्पेंड Latest Haryana News

महिला शिक्षिका हत्याकांड: भिवानी एसपी का तबादला, लोहारू थाना प्रभारी सहित कई कर्मी सस्पेंड Latest Haryana News