in

Fatehabad News: रिमझिम से मिली उमस भरी गर्मी से राहत, अगले 4 दिन बारिश के आसार Haryana Circle News

Fatehabad News: रिमझिम से मिली उमस भरी गर्मी से राहत, अगले 4 दिन बारिश के आसार  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। मौसम में आए परिवर्तन से वीरवार सुबह से 7 बजे से लेकर शाम तक रही बूंदाबांदी ने उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं दिनभर रही बूंदाबांदी ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। बारिश के दौरान बाजार में चहल-पहल कम रही। राहगीर व विद्यार्थी बारिश में भीगते नजर आए।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 4 दिनों तक और मौसम के परिवर्तनशील रहने के आसार हैं। पिछले चार दिनों से छाई बादलवाही से लोग बारिश होने का इंतजार कर रहे थे।

बारिश नहीं होने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे। वहीं कम बारिश वाले क्षेत्रों की फसलों में पानी की कमी हो रही थी। ऐसे में वीरवार को दिनभर रही रिमझिम बारिश से फसलों को फायदा मिला है। बारिश ने फसलों में लगे रोग को धो दिया है।


तापमान में गिरावट, फसलों को लाभ

वीरवार को दिनभर रही बादलवाही से जिले के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना हो गया है। सहायक विकास अधिकारी डॉ. बहादुर गोदारा ने बताया कि बारिश से खरीफ की सभी फसलों को लाभ होगा। पिछले एक सप्ताह से खरीफ फसलों को बारिश की आवश्यकता हो रही थी। बारिश से धान, नरमा, मूंग, गन्ना, ग्वार और मूंगफली की फसल में वृद्धि दर बढ़ेगी। किसान फसलों में खाद व कीटनाशक का छिड़काव कर सकेंगे।


:: मानसूनी हवाओं के सक्रिय होने से वीरवार सुबह से लेकर शाम तक रिमझिम बारिश जारी है। मानसून टर्फ बंगाल की खाड़ी से लेकर हरियाणा पंजाब और राजस्थान तक बना हुआ है। वहीं अरब सागर की ओर से नमी वाली हवाएं आ रही हैं। इससे सोमवार तक बारिश की संभावना बनी रहने की संभावना है।

-डॉ. मदन खिचड़, विभागाध्यक्ष मौसम विज्ञान विभाग, एचएयू, हिसार।

[ad_2]

Fatehabad News: शहर में गलत पार्किंग पर अब वाहन उठाकर ले जाएगी ट्रैफिक पुलिस  Haryana Circle News

Fatehabad News: शहर में गलत पार्किंग पर अब वाहन उठाकर ले जाएगी ट्रैफिक पुलिस Haryana Circle News

Fatehabad News: जन्माष्टमी पर सोने की बांसुरी व चांदी के मुकुट की मांग बढ़ी  Haryana Circle News

Fatehabad News: जन्माष्टमी पर सोने की बांसुरी व चांदी के मुकुट की मांग बढ़ी Haryana Circle News