[ad_1]
हर घर तिरंगा अभियान के तहत वीरवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष साहिल गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि शिविर की अध्यक्षता रेडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने की। शिविर में पहुंचने पर रेडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उपायुक्त साहिल गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया। शिविर के दौरान 34 लोगों ने रक्तदान किया। उपायुक्त साहिल गुप्ता ने उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें बैज और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपायुक्त ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने के उद्देश्य से प्रत्येक जन को बढ़-चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान केवल एक राष्ट्रव्यापी उत्सव नहीं है, बल्कि यह सामाजिक चेतना और सेवा भावना को भी प्रेरित करता है तथा इस अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन समाज के प्रति अपने कर्तव्य का बेहतरीन निर्वहन का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से ना केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह हमारे समाज के लिए एक महान सेवा भी है। इस अवसर पर रक्तकोष से डॉ. रोहित, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार, सहायक जोगिंद्र सिंह, लिपिक सीमा रानी, आरसीआईटी प्रबंधक संजय कामरा, लेखाकार केशव, लिपिक गोविंद, जयभगवान लेखाकार केशव, जयपाल मौजूद रहे।
[ad_2]
भिवानी: रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 50 युवाओं ने किया रक्तदान


