in

कशिश मित्तलः IIT से पढ़ाई…21 साल में UPSC क्रेक कर बन गए IAS अफसर, फिर एक झटके में जुनून के लिए छोड़ी नौकरी Haryana News & Updates

कशिश मित्तलः IIT से पढ़ाई…21 साल में UPSC क्रेक कर बन गए IAS अफसर, फिर एक झटके में जुनून के लिए छोड़ी नौकरी Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Who Is IAS Kashish Mittal: आईआईटी दिल्ली से पास आउट और आईएएस अधिकारी, ने 2019 में संगीत के पैशन के लिए नौकरी छोड़ी. उनके क्लासिकल गायकी के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वे एआई एजुकेशन कंपनी भी चलाते हैं.

कशिश मित्तलः IIT से पढ़ाई...UPSC क्रेक, फिर एक झटके में छोड़ी IAS की नौकरीन्यूज-18 से पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कशिश मित्तल ने अपनी आईएएस की नौकरी से लेकर क्लासिक गायक बनने के सफर की रोचक कहानी बयान की.
चंडीगढ़. 21 साल की उम्र में युवा जब अपने करियर बनाने की सोच रहे होते है, लेकिन कशिश मित्तल इस कम उम्र में आईएएस बन चुके थे. आईआईटी दिल्ली से पास आउट और जेई में ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल करने वाले कशिश मित्तल ने एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपना करियर शुरू किया. हालांकि, बचपन से संगीत और सुर दिल दिमाग में बसे हुए थे,  और 2019 में अपने इसी पैशन को आगे बढ़ाने के लिए आईएएस की नौकरी छोड़ दी.

चंडीगढ़ में न्यूज-18 से पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कशिश मित्तल ने अपनी आईएएस की नौकरी से लेकर क्लासिक गायक बनने के सफर की रोचक कहानी बयान की. उनके परिवार में भी संगीत का माहौल था.  पिता आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. 8 साल की उम्र में कशिश ने हरि बल्लभ जैसे बड़े संगीत समारोह में प्रस्तुति दी थी. पॉडकास्ट में कशिश बताते हैं कि दिल्ली आईआईटी में पढ़ने के दौरान भी कशिश रियाज करना नहीं भूलते थे. दिन भर की पढ़ाई के बाद रात को 12:00 बजे जब अपने कमरे में पहुंचते थे तो तानपुरा लेकर  रियाज करते थे. कशिश चंडीगढ़ में एडीसी, अरुणाचल में डीसी के अलावा केंद्र में काफी विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके है.

कशिश मित्तल क्लासिकल गायक हैं. (Photo Credit-Aashish Mittal FB Acount)
इस्तीफे की रोचक कहानी

कशिश ने बताया कि बेशक वह अधिकारी  बन चुके थे लेकिन उनके अंदर म्यूजिक रग-रग में भरा हुआ था. और कहीं ना कहीं वह अपनी दोनों चीजों को लेकर कन्फ्यूज भी थे.  दिल्ली में तैनाती के दौरान एक दिन उनकी सहकर्मी ने कहाकि वो ना तो अपने दिल की सुनें, ना दिमाग की,  वो अपनी तीसरी आवाज की सुनें. बस उसके बाद कशिश ने फैसला कर लिया कि बतौर क्लासिकल गायक ही वह अब अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाएंगे.

पिछले 1 महीने से वायरल हो रहे हैं कशिश के वीडियो.

अपनी सुरीली आवाज और क्लासिकल गायकी के चलते  इन दोनों कशिश के कुछ वीडियो काफी वायरल हुई. इन वीडियो में कशिश नुसरत फतेह अली खान साहब के कुछ गाने गुनगुनाते हुए सुनाई देते हैं और उनके लाखों व्यूज हो चुके हैं.

बेशक मित्तल क्लासिकल गायक हैं, लेकिन साथ में AI बेस्ड एजुकेशन कंपनी चलाते है. (Photo Credit-Aashish Mittal FB Acount)
सफर के दौरान लोग अब उनको देखते हैं और उनके पास आकर

कशिश मानते हैं कि क्लासिकल गायकी और जिस तरह से उनके वीडियो वायरल हुई लोग उन्हें काफी पहचानने लगे हैं. उनके बैचमेंट उन्हें अक्सर फोन करके कहते हैं कि तुम तो काफी वायरल हो रहे है, तो सुनने में अच्छा लगता है.  कशिश मित्तल उत्तर प्रदेश के आगरा घराने से करने से संबंध रखते हैं और पंडित यशपाल शर्मा के शिष्य हैं. कशिश ने बताया कि एक शीशे के तौर पर गुरु से डांट भी सुनाई पड़ती है हालांकि, गुरु प्यार भी करते हैं. जब वह सीख रहे थे तो आईएएस का चोला बाहर उतार कर आते थे. वहां सिर्फ गुरु और शिष्य परंपरा ही निभाई जाती है.  कशिस का साल 1989 में पंजाब के जालंधर में जन्म हुआ था.

एआई एजुकेशन कंपनी भी चलाते हैं कशिश.

बेशक मित्तल क्लासिकल गायक हैं, लेकिन साथ में AI बेस्ड एजुकेशन कंपनी चलाते है और इसका ऑफिस बेंगलुरु में है. कशिश ने कहा कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान जो सीखा और देखा, अब उसको एक नए तरीके से लोगों में पहुंचाना चाहते हैं.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

कशिश मित्तलः IIT से पढ़ाई…UPSC क्रेक, फिर एक झटके में छोड़ी IAS की नौकरी

[ad_2]

घंटों में क्लियर होगा बैंक चेक:  अभी 2 दिन लगते हैं, 4 अक्टूबर से लागू होगा RBI का नया क्लियरेंस सिस्टम Business News & Hub

घंटों में क्लियर होगा बैंक चेक: अभी 2 दिन लगते हैं, 4 अक्टूबर से लागू होगा RBI का नया क्लियरेंस सिस्टम Business News & Hub

पाकिस्तानी PM बोले- हमने भारत को कड़ा सबक सिखाया:  इसे उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी, सीजफायर के लिए ट्रम्प का शुक्रिया​​ Today World News

पाकिस्तानी PM बोले- हमने भारत को कड़ा सबक सिखाया: इसे उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी, सीजफायर के लिए ट्रम्प का शुक्रिया​​ Today World News