in

Gurugram News: सोहना में सीएम फ्लाइंग का छापा, 1400 किलोग्राम नकली पनीर पकड़ा Latest Haryana News

Gurugram News: सोहना में सीएम फ्लाइंग का छापा, 1400 किलोग्राम नकली पनीर पकड़ा  Latest Haryana News

[ad_1]

दो दुकानों से पनीर, खोवा, घी, रसगुल्ले के नमूने भी लिए


संवाद न्यूज एजेंसी

सोहना।

सोहना में सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को छापा मारकर करीब 1400 किलोग्राम नकली पनीर पकड़ा है जो तीन वाहनों में भरा था। इसके अलावा दो दुकानों से पनीर, खोवा, घी, रसगुल्ले के नमूने भी लिए हैं जिनको जांच के लिए लैब में भेज दिया है। वहीं टीम द्वारा कार्रवाई करने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

अनाज मंडी क्षेत्र में पनीर और खोवा की बिक्री करने वाले दुकानदारों के पास तीन वाहन पहुंचे, जिन्हें दुकानों के सामने खड़ा किया गया। इसी दौरान सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने छापा मारकर तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि पनीर की पलवल जिले के हथीन के गांव खाईका निवासी उमर सरपंच की फैक्ट्री से सप्लाई की जा रही थी। फैक्ट्री कर्मचारी उमरदीन ने इस बात की पुष्टि की।

टीम ने दो दुकानों से पनीर के अलावा खोवा, घी और रसगुल्ले के नमूने भी लिए जिन्हें सील कर लैब में जांच के लिए भेज दिया गया। देर रात तक चली इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश कुमार, सहायक निरीक्षक सतीश कुमार और डॉक्टर रमेश चौहान समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि नकली पनीर की सप्लाई की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लोग बोले-नकली खाद्य पदार्थों का धंधा जोरों पर

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोहना में नकली घी, पनीर, दूध, मसाले और तेल का कारोबार वर्षों से चल रहा है। आरोप है कि इस गोरखधंधे में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत भी शामिल है। नकली उत्पाद बेचकर व्यापारी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

[ad_2]
Gurugram News: सोहना में सीएम फ्लाइंग का छापा, 1400 किलोग्राम नकली पनीर पकड़ा

Mahendragarh-Narnaul News: महावीर चौक पर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप जलाया पुतला  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महावीर चौक पर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप जलाया पुतला haryanacircle.com

Gurugram News: कई आपराधिक मामलों में हाईटेक पुलिस के हाथ खाली  Latest Haryana News

Gurugram News: कई आपराधिक मामलों में हाईटेक पुलिस के हाथ खाली Latest Haryana News