[ad_1]
चरखी दादरी। प्रदेश में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है। अब दाखिला लेने के इच्छुक युवा 30 सितंबर तक आवेदन कर ऑन द स्पॉट प्रक्रिया के तहत दाखिला ले सकेंगे।
बता दें कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए ऑन द स्पॉट प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त हो गई थी। लेकिन इसमें संस्थानों की 10 से 25 फीसदी सीटें खाली रह गई। इसके चलते मुख्यालय ने पोर्टल दोबारा खोलने का निर्णय लिया। अब आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक युवा 5 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पात्र अपने पसंदीदा व नजदीकी संस्थान में दस्तावेज सत्यापन कराएंगे और फीस जमा कराकर दाखिला ले सकेंगे। फीस जमा न होने तक उस सीट को खाली माना जाएगा और संस्थान उस पर अन्य दाखिला कर सकेगा।
इसके अलावा जिन युवाओं ने अगस्त में दाखिला लिया है, उनकी कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। संस्थान प्रभारियों को सभी प्रशिक्षुओं की नियमित उपस्थिति दर्ज करानी होगी। अगर कोई प्रशिक्षु नियमित नहीं आ रहा है तो संस्थान सदस्य फोन कर सूचित करें और निरंतर अनुपस्थित होने के कारण नाम कटने की जानकारी दें। अगर फिर भी कोई प्रशिक्षु इस पर अमल नहीं करता तो संस्थान को उसका नाम काटकर उसकी जगह नया दाखिला करना होगा। अगर बात करें दादरी जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की तो जिले में नोडल आईटीआई की 13 प्रतिशत सीटें खाली हैं। कलाली- बलाली राजकीय आईटीआई की 7.6 प्रतिशत और कादमा आईटीआई में 17.2 फीसदी सीटें खाली हैं। वहीं, महिला महिला आईटीआई की सबसे अधिक 60 प्रतिशत सीटें खाली हैं। विभाग की ओर से युवाओं को दाखिले का यह अंतिम मौका दिया गया है। इसलिए इच्छुक युवा जल्द अपना दाखिला लेना सुनिश्चित करें।
जानिये…. किस संस्थान में किस ट्रेड की कितनी सीटें खाली
1-रावलधी आईटीआई
ट्रेड – कुल सीटें – रिक्त सीटें
स्टेनो हिंदी – 24 – 12
कारपेंटर – 48 – 35
पेंटर – 20 – 4
ड्रेस मेकिंग – 40 – 28
2-कलाली- बलाली आईटीआई
ट्रेड का नाम – कुल सीटें – रिक्त सीटें
ड्रेस मेकिंग – 40 – 28
प्लंबर ( एससीवीटी) – 20 – 7
पेंटर सामान्य – 20 – 3
3-दादरी महिला आईटीआई
ट्रेड का नाम – कुल सीटें – रिक्त सीटें
कोपा – 48 – 28
ब्यूटी पार्लर – 48 – 32
डीएमसी – 24 – 14
कटाई सिलाई कोर्स – 20 – 16
कढ़ाई- बुनाई कोर्स – 20 – 20
4- कादमा आईटीआई
ट्रेड का नाम – कुल सीटें – रिक्त सीटें
सेविंग टेक्नोलॉजी – 20 – 20
फिटर – 20 – 2
ड्राफ्टमैन सिविल – 24 – 7
वेल्डर – 40 – 3
स्टेनोग्राफी हिंदी – 24 – 3
[ad_2]
Charkhi Dadri News: आईटीआई में दाखिला लेने के लिए फिर खुला पोर्टल, आज से कर सकेंगे आवेदन

