in

पंजाब के शिक्षामंत्री बैंस ने धार्मिक सजा पूरी की: श्री अकालत तख्त पर पेश होकर माथा टेका, अब गुरु घरों को सुधारेंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के शिक्षामंत्री बैंस ने धार्मिक सजा पूरी की:  श्री अकालत तख्त पर पेश होकर माथा टेका, अब गुरु घरों को सुधारेंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ।

पंजाब के शिक्षामंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता हरजोत सिंह बैंस ने अपनी धार्मिक सजा पूरी कर ली है। वह आज अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां उन्होंने अरदास की और माथा टेका। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैंने पूरी कोशिश की कि जो फरमान जारी हुए थे, उनका

.

बचपन में भी जब हम दरबार साहिब आते थे, तो हमेशा अकाल तख्त साहिब के चरणों में अरदास करता था। आज मैं पंजाब का मंत्री हूं, यह गुरु की वजह से है। मेरे पास आज ऐसी कोई चीज़ नहीं है जिस पर मैं अभिमान कर सकूं। यह सब मेरे गुरु की वजह से है। दास को श्री अकाल तख्त साहिब से सजा लगी थी, जो मेरे लिए परमात्मा का फरमान था। गुरु साहिब ने यह सेवा पूरी करवाई है।”

अब यह काम पूरे करेंगे शिक्षामंत्री

सेवा पूरी होने के बाद उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब में माथा टेका और पांच सिंह साहिबान तथा सारी संगत से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि बीस लाख रुपए का फंड अपने निजी फंड से देंगे, एक महीने की तनख्वाह और बतौर मंत्री व सेवादार के रूप में हाजिर रहेंगे। हालांकि, उन्होंने इससे अधिक कुछ भी कहने से मना किया

श्री नगर में हुए प्रोग्राम की वजह से लगी सजा

24 जुलाई को पंजाब भाषा विभाग की तरफ से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर नाच-गाने का कार्यक्रम कराने पर पांच सिंह साहिबानों के सामने अपनी गलती स्वीकार की।जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने मंत्री बैंस को सजा सुनाते हुए

कहा था कि अभी अमृतसर में गोल्डन टेंपल से गुरुके महल तक पैदल जाएंगे। यहां साफ-सफाई करांगे। इसके बाद गुरुद्वारा कोठा साहिब पहुंचने से 100 मीटर पहले उतर जाएंगे। यहां से गुरुद्वारे तक पैदल जाएंगे। साथ ही रास्ते में साफ-सफाई कराएंगे। इसके बाद गुरुद्वारा पातशाही बाबा बकाला साहिब पहुंचने से 100 मीटर पहले उतर जाएंगे और सड़कों को सही कराएंगे।

इसके बाद हरजोत सिंह को दिल्ली में गुरुद्वारा शीशगंज साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में शीशगंज साहिब गुरुद्वारे जाना होगा। दोनों जगह पर नतमस्तक होकर 2 दिनों तक जोड़ा घरों में सेवा करनी होगी। साथ ही साथ 1100 रुपए की देग (प्रसाद) चढ़ाकर अरदास करवाएंगे। इस पर मंत्री ने कहा कि मुझे सज़ा मंजूर है।

जिस कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ है, उसमें पंजाबी सिंगर बीर सिंह ने परफॉर्मेंस दी थी। 1 अगस्त को मंत्री हरजोत सिंह बैंस और भाषा विभाग के डायरेक्टर जसवंत सिंह जफर को पांच सिंह साहिबानों के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया गया था।

उस दिन बैठक स्थगित हो गई थी। दोनों को 6 अगस्त को पेश होने को कहा गया। जफर विदेश में होने के कारण पेश नहीं हुए और चिट्ठी भेजकर बाद में पेश होने का आग्रह किया। जफर अब 13 अगस्त को पेश होंगे।

[ad_2]
पंजाब के शिक्षामंत्री बैंस ने धार्मिक सजा पूरी की: श्री अकालत तख्त पर पेश होकर माथा टेका, अब गुरु घरों को सुधारेंगे – Punjab News

Zelenskyy to visit Berlin for meetings ahead of Trump-Putin summit Today World News

Zelenskyy to visit Berlin for meetings ahead of Trump-Putin summit Today World News