[ad_1]
करनाल। पेरिस पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे नितेश कुमार का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। करनाल की बी-24 अकादमी के संचालक रवि भाटिया, कोच शिवम व शालू ने परिवार सहित पहुंचकर उनका हौसला बढाया। इस दौरान उनके सहयोगी उप निदेशक व वरिष्ठ बैडमिंटन कोच राकेश पांडेय भी मौजूद रहे।
रवि भाटिया ने बताया कि नितेश जैसे ही दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी ली। मौके पर गौरव गोयल, मास्टर राजेश, शौर्य भाटिया, चिराग सैनी व अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ी मौजूद रहे।
स्वर्ण जीतकर सपना हुआ पूरा
पेरिस ओलंपिक से स्वर्ण पदक जीतकर लौटे अंतरराष्ट्रीय शटलर नितेश कुमार ने बताया कि देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर उनका सपना पूरा हो गया है। इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने दिन-रात एक करके मेहनत की यह उसी का परिणाम है। जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना हो तो हमें उसके लिए मेहनत इतनी करनी चाहिए कि कामयाबी शोर मचा दे।
[ad_2]
Karnal News: स्वर्ण पदक जीतकर लौटे नितेश का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत