[ad_1]
करनाल। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सग्गा में राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल में 320 प्रतिभागियों ने पंच का दम दिखाया। लड़कियों के अंडर 42 किलोग्राम भारवर्ग में हैदराबाद की जलीठा ने लखनऊ की माही यादव को हराया।
इसी भारवर्ग में जयपुर की ज्योति ने पुणे की प्रिया को हराया। 42 से 44 भारवर्ग में शिलांग की रिया दास ने चंडीगढ़ की प्राची को हराया। प्राचार्य सोनिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता पांच सितंबर तक आयोजित की जाएगी। नवोदय विद्यालय समिति में कुल आठ क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ, पटना, पुणे, शिलांग हैं जिनमें लगभग 650 विद्यालय देश भर में कार्य कर रहे हैं।
सेमीफाइनल के परिणाम
लड़कियों में
– 46 से 48 भारवर्ग में शिलांग की लिसा मेका ने जयपुर की वंशिका को हराया।
– 52 से 54 भारवर्ग में जयपुर की लालिका दास ने भोपाल की गौरी को हराया।
– 57 से 60 भारवर्ग में जयपुर की खुशी ने पुणे की विधिता को हराया।
– 54 से 57 भारवर्ग में जयपुर की सोमल ने शिलांग की सुमन को हराया।
[ad_2]
Karnal News: मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में जलीठा ने माही यादव को हराया