[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Dewald Brevis| Australia VS South Africa T20 LIVE Score Update; Travis Head | Josh Hazlewood
22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस के पहले टी-20 शतक की मदद से साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में 53 रन से हरा दिया। यह ऑस्ट्रेलिया की 11 महीनों में पहली हार है। टीम ने इस दौरान लगातार 9 मैच जीते थे।
ब्रेविस ने 41 गेंद पर शतक लगाया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम गेंदों पर टी-20 शतक रहा। यह साउथ अफ्रीका के लिए भी दूसरा सबसे तेज शतक रहा। डेविड मिलर 35 गेंद पर सेंचुरी लगा चुके हैं।
मंगलवार को मिली इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीता था। तीसरा मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा।
डार्विन ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन बना दिए। ब्रेविस ने 56 बॉल पर 125 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 17.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। टिम डेविड ने 50 रन बनाए। प्रोटियाज से क्वेना मफाका और कार्बिन बॉश ने 3-3 विकेट झटके।

ब्रेविस के शतक से बने रिकॉर्ड्स
- ब्रेविस साउथ अफ्रीका के लिए T20I में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 22 साल 105 दिन के उम्र में शतक लगाया।
- ब्रेविस का शतक साउथ अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज है। डेविड मिलर बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद पर शतक बना चुके हैं।
- ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज T20I शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए T20I में सबसे तेज शतक लगाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, बेन ड्वार्शिस, सीन एबॉट, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रासी वान डर डुसन, डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स, नकाबायोमजी पीटर, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका और लुंगी एनगिडी। मैच के अपडेट्स देखने के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
अपडेट्स
01:13 PM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका 53 रन से जीता
01:06 PM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
एनगिडी ने आखिरी विकेट लिया
लुंगी एनगिडी 18वें ओवर की चौथी बॉल पर ने सीन एबॉट को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी और साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। उन्होंने फुल लेंथ के करीब स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी।
सीन एबॉट ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का किनारा लगकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर चली गई, जहां रबाडा ने आसान कैच पकड़ लिया। इस विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की नौ मैचों की जीत का सिलसिला थम गया और सीरीज अब निर्णायक मुकाबले में जाएगी।
01:02 PM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
कॉर्बिन बॉश ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए
17वें ओवर में कॉर्बिन बॉश ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए। उन्होंने…
16.5 बॉल पर बेन ड्वार्शिस को बोल्ड कर दिया। बैक ऑफ लेंथ गेंद मिडिल और लेग पर थी। ड्वार्शिस ने जोरदार शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार की कमी के कारण वे चूक गए और बोल्ड हो गए।
16.6 बॉल पर एडम जम्पा भी आउट हो गए। ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद पर जाम्पा ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद स्टब्स के हाथों में चली गई, जो बाउंड्री से कुछ कदम अंदर खड़े थे। वे शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
12:50 PM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
एलेक्स कैरी 26 रन बनाकर आउट
16वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा। एलेक्स कैरी (26 रन) को नकाबायोमजी पीटर ने पवेलियन भेजा। पीटर को मैच में पहला विकेट मिला है।
12:49 PM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
मफाका को तीसरा विकेट, ओवन को बोल्ड किया
15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवाया। यहां मिचेल ओवन (8 रन) को क्वेना मफाका ने बोल्ड किया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (16 रन) और कैमरून ग्रीन (9 रन) को भी आउट किया।
12:23 PM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
ग्लेन मैक्सवेल 16 रन बनाकर आउट, मफाका को दूसरा विकेट
11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 5वां विकेट गंवाया। यहां ग्लेन मैक्सवेल 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्वेना मफाका ने डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों कैच कराया। उन्होंने कैमरून ग्रीन (9 रन) को भी आउट किया।
12:09 PM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
टिम डेविड 50 रन बनाकर आउट
10वें ओवर की चौथी रबाडा की गेंद पर टिम डेविड आउट हो गए। फुल लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, जिस पर डेविड ने कवर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद इनर सर्कल में ही फील्डर वैन डेर डुसेन के हाथों में चली गई। टिम डेविड 50 रन बनाकर आउट हुए।
12:02 PM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
कप्तान मिचेल मार्श 22 रन बनाकर आउट

ट्रिस्टन स्टब्स ने मिचेल मार्श को कैच किया।
8वें ओवर की पहली बॉल ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां कप्तान मिचेल मार्श 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कॉर्बिन बॉश ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया।
11:52 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाए, हेड-ग्रीन आउट

219 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया ने मिलीजुली शुरुआत की है। 6 ओवर के खेल में टीम ने 58 रन बना डाले, हालांकि टीम को झटके भी लगे।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका के पास आगे निकलने का मौका था, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने टिम डेविड का कैच ड्रॉप कर दिया।
11:39 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
29 रन पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, ग्रीन आउट
चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां कैमरून ग्रीन 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्वेना मफाका ने नकाबायोमजी पीटर ने कैच किया।
11:29 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, ट्रैविस हेड आउट
ऐडन मार्करम के ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रैविस हेड आउट हो गए। यह गेंद छोटी थी, जिस पर हेड ने पीछे हटकर पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और डीप मिडविकेट पर खड़े प्रिटोरियस ने बाउंड्री के पास शानदार कैच पकड़ लिया।
11:26 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
रबाडा ने पहले ओवर में 7 रन दिए
कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ओवर में 7 रन दिए। उनके ओवर की 5वीं बॉल पर ट्रैविस हेड ने चौका लगाया।
11:02 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
इनिंग ब्रेक: ऑस्ट्रेलिया को 219 रन का टारगेट
10:47 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
हेजलवुड ने कॉर्बिन बॉश को बोल्ड किया
19वें ओवर की दूसरी बॉल पर हेजलवुड ने कॉर्बिन बॉश को बोल्ड कर दिया। वे शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
10:43 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
मिडिल ओवर में साउथ अफ्रीका की वापसी

10:30 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
ब्रेविस का 41 बॉल पर शतक, डिविलियर्स ने सराहा
10:26 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
ब्रेविस और स्टब्स के बीच शतकीय साझेदारी
15वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है।
10:19 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
ब्रेविस ने हेजलवुड की बॉल पर दो चौके और एक छक्का लगाया
13वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस ने जोश हेजलवुड की बॉल पर दो चौके और एक छक्का लगाया। हेजलवुड के इस ओवर से 18 रन आए। इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका ने पिछले दो ओवर में 42 रन बना डाले।
10:15 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
ब्रेविस की सिक्स से फिफ्टी, ओवर में लगातार 4 बाउंड्री लगाई
मैक्सवेल के ओवर में रोमांचक बल्लेबाजी देखने को मिली। 11वें ओवर की पहली गेंद पर स्टब्स ने लॉन्ग-ऑन की ओर एक रन लेकर साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अगली गेंद पर ब्रेविस ने शानदार छक्का लगाकर अपना पहला T20I अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद उन्होंने एक और फुल टॉस गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर से सीधा छह रन के लिए भेजा, जिससे उनके और स्टब्स के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई। फिर चौथी गेंद पर उन्होंने जोरदार शॉट खेला, जिसे लॉन्ग-ऑन पर फील्डर ने कैच करने की कोशिश की लेकिन गेंद हाथ से छूटकर चौके में बदल गई। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया।
09:52 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
मैक्सवेल को दूसरा विकेट, प्रिटोरियस आउट
7वें ओवर की 5वीं बॉल पर लुआन-ड्रे प्रिटोरियस 10 रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाज मैक्सवेल ने प्रिटोरियस को लगातार 3 बॉल डाल कर दबाव में डाला।
जिसके बाद प्रिटोरियस आगे निकलकर डिफेंस करने की कोशिश में चूक गए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी एक बार में बॉल सही तरीके से पकड़ नहीं पाए, लेकिन दूसरे प्रयास में प्रिटोरियस को स्टंप कर दिया।
09:46 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका की मिलीजुली शुरुआत

09:44 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
मैक्सवेल के ओवर में कैच ड्रॉप…सिक्स और विकेट

ऐडन मार्करम 10 रन बनाकर आउट हुए।
पारी का पांचवां ओवर फेंक रहे ग्लेन मैक्सवेल की दूसरी बॉल पर लुआन-ड्रे प्रिटोरियस का कैच एडम जम्पा ने छोड़ दिया।
जीवनदान के अगली ही बॉल पर लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने डीप मिडविकेट के ऊपर से बड़ा सिक्स लगा दिया।
मैक्सवेल ने इस ओवर में कप्तान ऐडन मार्करम को आउट भी किया उन्होंने ओवर की पांचवीं बॉल पर बड़ा शॉट खेलने गए मार्क्ररम को कैच आउट करा दिया।
09:35 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
बेन ड्वार्शिस को पहले ओवर में विकेट
बेन ड्वार्शिस ने अपने पहले ओवर में ही साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर रायन रिकेल्टन को पवेलियन भेज दिया।
उन्होंने शॉर्ट लेंथ की बॉल फेंकी रिकेल्टन ने पुल किया। लेकिन बॉल बैट से सही तरीके से कनेक्ट नहीं हुई। यहां टिम डेविड ने कैच लपक लिया।
09:34 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
हेजलवुड ने एक ओवर में 19 रन दिए
पारी का तीसरा ओवर डाल रहे जोश हेजलवुड ने 19 रन खर्च कर दिए। उनके इस ओवर में ऐडन मार्करम और रायन रिकेल्टन ने दो छक्के और एक चौका लगाया।
09:22 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
हेजलवुड के पहले ओवर में 2 चौके लगे
ऐडन मार्करम ने जोश हेजलवुड की पहली बॉल पर चौका लगाकर टीम का खाता खोला। उन्होंने हेजलवुड की चौथी बॉल को भी बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। इस ओवर से 9 रन आए।
09:08 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
09:02 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स का वॉर्मअप सेशन देखिए
09:01 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कप्तान मिचेल मार्श ने कहा- हमने पिछले मैच में देखा था कि काफी ओस आ गई थी। 40 ओवर तक विकेट एक जैसा चलेगा।
08:35 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
अफ्रीकी टीम स्टेडियम पहुंची, बराबरी करने पर नजर
08:34 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
आज AUS Vs SA दूसरा टी-20
08:30 AM12 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टी-20, साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर 17 रन से हरा दिया। यह कंगारुओं की टी-20 में लगातार 9वीं जीत है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। 179 रन चेज कर रही साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
ब्रेविस की 41 बॉल पर सेंचुरी से जीता साउथ अफ्रीका: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक, लगातार 9 टी-20 जीतने के बाद हारा AUS

