[ad_1]
एनएचएम कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिलने पर मंगलवार से दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान कर्मचारियों ने धरना देकर नारेबाजी भी की। इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई नारनौल सात अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम सिविल सर्जन के माध्यम से ज्ञापन भेजा था, जिसमें एनएचएम कर्मचारियों के चार माह से बकाया वेतन का भुगतान नही किए जाने पर चरणबद्ध आंदोलन करने बारे चेतावनी दी गई थी
धरने की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष डाॅ. पुष्पेंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा की प्रदेश समिति के आह्वान पर प्रात दस बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले के सभी एनएचएम कर्मचारियों द्वारा कार्य का बहिष्कार किया गया है, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थल पर धरना देकर बकाया वेतन को जारी करने की मांग उठाई गई है।
प्रदेश कार्यालय सचिव हरकेश ने कहा कि सरकार एनएचएम कर्मचारियों के इस सांकेतिक आंदोलन को हल्के में ना लें तथा जल्द से जल्द एनएचएम कर्मचारियों के वेतन को जारी करें। हरियाणा प्रदेश के एनएचएम कर्मचारी पहले भी अनुशासित तरीके से आंदोलन कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारी उनके साथ हो रहे आर्थिक एवं मानसिक शोषण के खिलाफ चुप नही बैठेगें। धरने पर उमेश कश्यप, प्रवेश चौधरी, कृष्ण कुमार, लक्ष्मी देवी, जितेंद्र यादव, संजू, रजनी, सरिता शर्मा, नीलम देवी, कपिलदेव, डाॅ. नितेश सिंघल, हेमंत यादव, डाॅ. दीपक कौशिक, मीरा यादव, बिंदू, ज्योतसना, टीका बहादुर, कंवरपाल, दिनेश सैनी, डाॅ. सोनिया चौधरी, नीतु, विजय यादव, मीना देवी, संजोग, हेमंत गर्ग, जितेंद्र कुमार, हेमलता, रंजना, अनूप यादव, गौरव कक्कड़, प्रेम प्रकाश, लोकेश सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]
नारनौल में एनएचएम कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिलने पर दो घंटे किया कार्य बहिष्कार


