[ad_1]
रोहतक। जलभराव से पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। किसानों ने फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर मानसरोवर पार्क से लेकर उपायुक्त कार्यकाल तक प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जल्द क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा।
किसान सभा के जिला सचिव बलवान सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा महम ब्लॉक, कलानौर व सांपला के दर्जनों गांवों के हजारों एकड़ फसलों में जलभराव भारी नुकसान पहुंचा है। किसान खेतों में धान की पौध लगा चुका था। 15 हजार रुपये प्रति एकड़ तक खर्च कर चुका था। बाजरा, कपास, ज्वार व गन्ना आदि फसलें भी जलभराव की चपेट में आ गई हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में पानी भरे एक माह से ज्यादा हो गया लेकिन प्रशासन, सरकार की ओर से पोर्टल नहीं खोला गया तो किसान मुआवजा पाने से वंचित हो जाएंगे। किसान सभा ने प्रशासन से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के लिए रोहतक आ रहे मुख्यमंत्री के समक्ष किसानों को मिलवाने की मांग की है।
जिला प्रधान प्रीत सिंह व राज्य महासचिव सुमित दलाल ने बताया कि जलभराव के चलते बर्बाद हुईं फसलों का 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। बीमा क्लेम दिलवाया जाए।
पानी की निकासी के प्रबंध मोटर, पंप सेट, बिजली ट्रांसफाॅर्मर व पाइप आदि से किए जाएं। प्रदर्शन के दौरान राय सिंह नेहरा, जितेंद्र सिवाच, हरिओम सिवाच, शमशेर, प्रदीप, जयवीर, बारू, वेदपाल, तकदीर, नफे सिंह, अंकित चुलाना, ओम सिंह हुड्डा, रवि, राज सिंह, चंद्रभान व अत्तर सिंह आदि शामिल रहे।
सोनीपत स्टैंड पर किसानों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते किसान सभा के सदस्य व किसा
[ad_2]
Rohtak News: जलभराव से पीड़ित किसानों ने मांगा मुआवजा, प्रदर्शन किया

