in

राजस्थान महिला T20 में सिरोही की टीम महज 4 रन पर ऑलआउट, चयन प्रक्रिया और खिलाड़ीयो पर उठे सवाल Today Sports News

राजस्थान महिला T20 में सिरोही की टीम महज 4 रन पर ऑलआउट, चयन प्रक्रिया और खिलाड़ीयो पर उठे सवाल Today Sports News

[ad_1]

Rajasthan Women T20: राजस्थान क्रिकेट में पक्षपात और विवादों का असर खेल पर साफ दिखाई देने लगा है. राजधानी जयपुर में हाल ही में शुरू हुए महिला सीनियर T20 चैम्पियनशिप के दौरान सोमवार को खेले गए सीकर बनाम सिरोही मैच में सिरोही की टीम महज 4 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस प्रदर्शन ने क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच चयन प्रक्रिया और खिलाड़ियों की क्षमताओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सिरोही की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन

इस मैच में सिरोही की टीम के 10 खिलाड़ियों ने एक भी रन नहीं बनाया और केवल एक खिलाड़ी ही 2 रन बना पाया. टीम के कुल स्कोर में से 2 रन एक्स्ट्रा से मिल गए थे. मुकाबले में सिरोही की गेंदबाजों भी गर्त में दिखी. 4 रन के टारगेट को डिफेंड करने उतरी टीम ने 2 रन तो वाइड गेंदें फेककर ही दे दिए. जिसके चलते सीकर की टीम ने 4 रन बिना किसी मेहनत के बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया. इस भयानक प्रदर्शन ने दर्शकों के बीच निराशा और हैरानी दोनों पैदा कर दी है.

चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल

खेल जगत में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या सिरोही टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही कमजोर है या चयनकर्ताओं की गलतियां टीम को इस स्थिति तक ले आई हैं. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में पिछले एक साल से चल रही गुटबाजी और सत्ता संघर्ष का नकारात्मक प्रभाव जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) तक पहुंच चुका है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदर्शन के बजाय चयन में राजनीतिक दबाव और निजी पसंद को तवज्जो दी जा रही है, जिसका नतीजा इस तरह की शर्मनाक हार के रूप में सामने आ रहा है.

राजस्थान क्रिकेट की वर्तमान स्थिति

RCA में चल रहे संघर्षों और कानूनी लड़ाइयों ने राजस्थान क्रिकेट की प्रतिष्ठा को बुरी तरह प्रभावित किया है. जिला स्तर पर क्रिकेट का स्तर गिर रहा है और युवा प्रतिभाएं सही मार्गदर्शन और अवसरों से वंचित हो रही हैं. इस वजह से राजस्थान क्रिकेट की गर्त की ओर बढ़ता जा रहा है.

33 टीमें ले रही हैं हिस्सा

सिरोही-सीकर मैच की यह शर्मनाक घटना राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा झटका है. इस प्रतियोगिता में कुल 33 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन सभी मैचों को छोड़कर सबसे ज्यादा चर्चा इसी मैच की चल रही है.

[ad_2]
राजस्थान महिला T20 में सिरोही की टीम महज 4 रन पर ऑलआउट, चयन प्रक्रिया और खिलाड़ीयो पर उठे सवाल

Pilots’ union urges DGCA to withdraw notice period proposal before global body Business News & Hub

Pilots’ union urges DGCA to withdraw notice period proposal before global body Business News & Hub

महेंद्रगढ़: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने रैली निकाल दिया देशभक्ति का संदेश  haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने रैली निकाल दिया देशभक्ति का संदेश haryanacircle.com