[ad_1]
एनएचएआई ने बिजली के तारों, सब स्टेशन और पोल शिफ्ट कराने में जुटा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे परियोजना को पूरा करने में जुट गया है। प्राधिकरण को दिसंबर तक परियोजना को पूरा करना है। इसी के तहत हाईवे की जद में आ रहे 440 केवी व 200 केवी की लाइन को हटाने पर काम चल रहा है।
एनएचएआई की ओर से गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे परियोजना पर कार्य चल रहा है। एनएच-352 डब्ल्यू के द्वारका एक्सप्रेसवे से वजीरपुर चौक (0-6 किमी) खंड में कई ईएचटी और एलटी/एचटी लाइन हैं, जिन्हें हाईवे निर्माण के लिए स्थानांतरित या ऊंचा किया जा रहा है। हाईवे के दायरे में 66 केवी हरसरू-फर्रुखनगर लाइन व 400 केवी दौलताबाद-सेक्टर-72 लाइन है। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे से वजीरपुर चौक से गुरुग्राम-पटौदी रोड 400 केवी बमरौली लाइन को स्थानांतरित व ऊंचा किया जाना। हालांकि, हाईवे के दायरे में 11 केवी गढ़ी स्टेशन, 11 केवी मकरोला और 11 केवी हाजीपुर आरडीएस फीडर भी है। जीएमडीए ने एचवीपीएनएल व डीएचबीवीएन को पहले करीब 31 करोड़ रुपये जारी किए थे। 11 केवी की लाइनों को शिफ्ट करा दिया गया है। एनएचएआई को बीबीएमबी और डीटीएल लाइनों के स्थानांतरण करना है। जीएमडीए ने 52.72 करोड़ की राशि मंजूर की है।
परियोजना निदेशक योगेश तिलक ने बताया कि दिसंबर तक पूरा हाईवे शुरू करने की तैयारी है। इसी को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। कई जगहों पर बिजली संबंधी बाधाओं को दूर करा लिया गया है। 400 केवी व 200 केवी की लाइनों को शिफ्ट करने पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर अंडरपास के निर्माण कार्य को भी पूरा कराया जा रहा है। हाईवे का निर्माण कई जगहों पर हो चुका है लेकिन छोटे-छोटे कार्याें से पूरा नहीं हो सका है। हाईवे बन जाने से वाहन चालकों को दिल्ली-जयपुर हाईवे के अलावा अतिरिक्त हाईवे मिल जाएगा। इससे लोग सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे से रेवाड़ी हाईवे होकर नारनौल, जयपुर, रोहतक और राजस्थान जा सकेंगे। इससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होगा।
188 मीटर लंबे फ्लाईओवर से द्वारका से रेवाड़ी हाईवे जुड़ेंगे :
द्वारका एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे को जोड़ने के लिए 188 मीटर लंबा दो लेन का फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे के परियोजना निदेशक योगेश तिलक ने कहा फ्लाईओवर बनाने से द्वारका एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे के बीच यातायात सुगम होगा। फ्लाईओवर के लिए पिलर बन गए हैं और अब गर्डर रखे जाने हैं। इसके बन जाने से द्वारका एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे जुड़ जाएंगे। इससे दिल्ली से आने वाले वाहन चालक फ्लाईओवर से रेवाड़ी हाईवे पर जाएंगे। वहीं, रेवाड़ी की ओर से आने वाले वाहन चालक सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे पर आ जाएगे।
[ad_2]
Gurugram News: गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे की बाधाएं जल्द होंगी दूर

