[ad_1]
जिला परिवेदना समिति की बैठक में सोमवार को जनस्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी फूट-फूट कर रोया, बोला साहब सरकारी सिस्टम ने मुझे मार दिया। आधार कार्ड में मृत दिखाकर अब तक वेतन नहीं दिया गया, जबकि उससे ड्यूटी ली जा रही है। शहर के रामलीला पड़ाव निवासी विजय कुमार का। डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल वेतन दिलाने के निर्देश दिए।
विजय कुमार ने बताया कि वह लंबे समय से जनस्वास्थ्य विभाग में 2008 से पंप ऑपरेटर के तौर पर नौकरी करता है। इसके बावजूद उसका एचकेआरएन में सही तरीके से पंजीकरण नहीं किया गया। इतना ही नहीं, कोरोना काल के बाद अप्रैल 2022 से अब तक वेतन तक नहीं दिया गया। जबकि उससे लगातार ड्यूटी ली जा रही है। उसकी हाजिरी रजिस्टर में लगाई जा रही है। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। जवाब में विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार ने कहा कि पोर्टल न खुलने की वजह से दिक्कत आ रही है। जल्द पोर्टल खोला जाएगा। उधर, परिवेदना समिति की बैठक में 16 में से डीसी ने 10 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया।
[ad_2]
रोहतक: जिला परिवेदना समिति की बैठक का आयोजन, लोगों ने बताई अपनी समस्याएं

