[ad_1]
{“_id”:”6898f979276d7519d6018aa6″,”slug”:”a-person-who-searched-for-the-post-office-number-was-cheated-of-rs-140-lakh-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-64428-2025-08-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: पोस्ट ऑफिस का नंबर सर्च करने वाले से 1.40 लाख की ठगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। जालसाजों ने गुुरुग्राम पोस्ट ऑफिस का नंबर सर्च करने वाले युवक से 1.40 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना पश्चिम में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। सेक्टर-9 निवासी रमेश चंद्र बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने गीता प्रेस, गोरखपुर से धार्मिक पुस्तकें मंगवाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था। ऑर्डर की स्थिति जानने के लिए उन्होंने 4 जुलाई को गूगल पर गुरुग्राम पोस्ट ऑफिस का नंबर खोजा और कॉल किया। कॉल पर बात करने वाले ने रमेश चंद्र बंसल के मोबाइल पर घर के पते को पूरा करने के लिए लिंक भेजा। जब रमेश चंद्र बंसल ने लिंक पर क्लिक किया तो उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके बैंक खाते से 90 हजार रुपये और 50 हजार रुपये निकलने का मैसेज प्राप्त हुआ। रमेश चंद्र बंसल ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। ब्यूरो
[ad_2]
Gurugram News: पोस्ट ऑफिस का नंबर सर्च करने वाले से 1.40 लाख की ठगी


