[ad_1]
जींद। सफीदों क्षेत्र में चोरों ने एक साथ दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरी की एक साथ हुई वारदातों को लेकर दुकानदारों ने रोष जताया है और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। वार्ड नंबर 10 सीता श्याम कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने गांव बुढ़ाखेड़ा में नेशनल मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर खोला हुआ है। रात को चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर 1500 रुपये की नकदी, फेसवॉश, तेल, पाउडर, शैंपू और दवाइयों सहित लगभग 15 हजार का सामान चोरी कर लिया।
वहीं रोहताश बार्बर का काम करता है। चोरों ने उसकी दुकान से कैंची, उस्तरे और मशीन चोरी कर ली। इसके बाद बुढ़ाखेड़ा अड्डे पर वजीर की जूते की दुकान से एक घड़ी, जूते, चप्पल और गल्ले से करीब 3500 रुपये चोरी कर लिए।
पंकज के सीएससी सेंटर व डीजे की दुकान से पांच स्मार्ट वॉच, एक चार्जर का डिब्बा, एक ईयर फोन का डिब्बा, दो कस्टमर के मोबाइल, नौ हजार की नकदी, सीसीटीवी कैमरे सहित लगभग 50 हजार सामान चोरी कर लिया। अंकुर की पेस्टीसाइड की दुकान का ताला तोड़ कर गल्ले से करीब छह हजार रुपये चोरी कर लिए।
रमेश की दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। विक्की और मोनू की दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर चोरी के मामलों की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]


