गांव काजलहेड़ी में रविवार शाम को एक 80 वर्षीय पिता ने अपने छोटे बेटे को गोली मार दी और उसके बाद खुद के माथे पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मृतक के बेटे की उम्र 32 साल बताई जा रही है। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पिता मृतक हालत में चारपाई पर मिला और उसके हाथ में पिस्तौल थी जबकि बेटा खून से लथपथ था जिसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
सोमवार को होगा पोस्टमार्टम
सीन ऑफ क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान राजाराम भादू उम्र 80 साल और घायल बेटे की पहचान अनूप के के रूप में हुई है। देर शाम को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। यहां पर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। वहीं एक पुलिस की टीम घायल बेटे के बयान लेने के लिए अग्रोहा मेडिकल गई।
बुजुर्ग का अपनी पत्नी से था विवाद
बेटे के बयान के बाद ही घटना का पता चल पाएगा। हालांकि बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी छोटे बेटे के साथ ढाणी में रहती थी। रविवार को भी वह ढाणी में पहुंचा और पत्नी के बारे में बेटे से जानकारी ली थी। इस दौरान दोनों की कहासुनी हो गई।
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों से रंगदारी मामले में नया खुलासा: लॉरेंस गैंग को फॉलो करता था आरोपी, स्कूल में चुन ली थी अपराध की राह