in

‘सच्चा प्यार मुश्किल से..’, सिंगल होने पर छलका शमिता का दर्द, रिलेशनशिप पर कही ये बात Latest Entertainment News

‘सच्चा प्यार मुश्किल से..’, सिंगल होने पर छलका शमिता का दर्द, रिलेशनशिप पर कही ये बात Latest Entertainment News

[ad_1]

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर इस बार राखी स्पेशल रहा. ऐसे में इस एपिसोड के गेस्ट हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम और शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता के साथ रही. चारों ने मिलकर कपिल के साथ जमकर मस्ती की. इसी बीच कपिल ने 47 उम्र में शमिता के कुंवारे होने को लेकर भी सवाल किया. जिसपर एक्ट्रेस का दर्द छलका. जानिए वो क्या बोली…

क्यों अभी तक कुंवारी हैं शमिता शेट्टी?

दरअसल कपिल ने शमिता से पूछा कि क्या अभी घरवाले उनपर शादी का दबाव डालते हैं? तो एक्ट्रेस ने कहा कि, नहीं अब ऐसा नहीं होता, वो टाइम चला गया. अब तो मम्मी ने भी बोलना छोड़ दिया है. तभी शिल्पा कहती हैं कि हम तो इसे बोल-बोलकर थक गए हैं. हम इसे डेटिंग एप यूजर करने को बोलते हैं. लेकिन ये सुनती ही नहीं.’


सिंगल होने पर छलका शमिता दर्द

इसके बाद शमिता कहती हैं कि, ‘आज के टाइम में सच्चा प्यार मिलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. क्योंकि अब सच्चा प्यार होता ही नहीं है. इसलिए मैं तो अब सिंगल रहना पसंद करती हूं.’ हालांकि शो में शिल्पा ने कहा कि वो अभी भी शमिता के लिए लड़के ढूंढ रही हैं औऱ चाहती हैं कि वो शादी करके सेटल हो जाए.

राकेश बापट संग रहा था शमिता का अफेयर

तो बता दें कि आखिरी बार शमिता का नाम तलाकशुदा एक्टर राकेश बापट संग जुड़ा था. दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. शो खत्म होने के बाद दोनों कुछ वक्त रिश्ते में रहे. लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. दोनों के अलग होने पर उनके फैंस काफी निराश हुए थे.


किस फिल्म से शमिता ने किया था डेब्यू

शमिता शेट्टी ने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘मोहब्बतें’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो ज़हर, फ़रेब, बेवफ़ा, और कैश जैसी फिल्मों में नजर आई. लेकिन अपनी बहन शिल्पा जितना फेम नहीं बटोर पाई. 

ये भी पढ़ें – 

अवनीत कौर ने व्हाइट गाउन में प्रिंसेस बनकर दिए पोज, फैंस ने लुटाया प्यार, बोले – ‘परी लग रही हो’



[ad_2]
‘सच्चा प्यार मुश्किल से..’, सिंगल होने पर छलका शमिता का दर्द, रिलेशनशिप पर कही ये बात

शेरा के पिता की प्रेयर मीट में पहुंचे बॉबी देओल:  पहुंचते ही गले लगाया, सलमान खान की बहन और मन्नारा समेत कई सेलेब्स ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि Latest Entertainment News

शेरा के पिता की प्रेयर मीट में पहुंचे बॉबी देओल: पहुंचते ही गले लगाया, सलमान खान की बहन और मन्नारा समेत कई सेलेब्स ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि Latest Entertainment News

अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी में भारत:  कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगा सकता है Business News & Hub

अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी में भारत: कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगा सकता है Business News & Hub