in

खून का रिश्ता नहीं, फिर भी 25 साल से सरथ कुमार को राखी भेज रही ये बहन, मांग रही दुआएं Latest Entertainment News

खून का रिश्ता नहीं, फिर भी 25 साल से सरथ कुमार को राखी भेज रही ये बहन, मांग रही दुआएं Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

तमिल अभिनेता सरथ कुमार ने अपनी राखी बहन पिंकी सिंह के प्रति प्यार जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 25 साल से लगातार बिना चूक उनकी बहन राखी भेजती हैं.

खून का रिश्ता नहीं, फिर भी 25 साल से सरथ कुमार को राखी भेज रही ये बहनसरथ कुमार ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
नई दिल्ली.  तमिल अभिनेता और राजनेता सरथ कुमार ने अपनी ‘राखी सिस्टर’ पिंकी सिंह के प्रति प्यार और आभार सोशल मीडिया पर व्यक्त किया, तो वहीं अभिनेता विशाल ने अपनी बहन ऐश्वर्या के साथ राखी का त्योहार अपनी फिल्म के सेट पर मनाया. इसके अलावा, विशाल ने हाल ही में अपनी 35वीं फिल्म की शूटिंग भी शुरू की है, जो कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है.

सरथ कुमार ने बताया कि उनकी राखी बहन पिंकी सिंह, जो हैदराबाद में रहती हैं, पिछले 25 वर्षों से नियमित तौर पर हर साल राखी भेजती हैं और राखी के दिन उन्हें शुभकामनाएं देती हैं, उनके लिए दुआएं मांगती हैं. उन्होंने कहा कि भले ही वे अक्सर आमने-सामने नहीं मिल पाते, लेकिन राखी का यह प्यार और सम्मान उनकी जिंदगी का एक खास हिस्सा है.

एक्स टाइमलाइन पर रविवार को अपनी बहन की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पिछले 25 वर्षों से हर साल बिना चूके, मेरी बहन पिंकी सिंह मुझे राखी भेजती हैं. वह हैदराबाद में रहती है, लेकिन राखी के दिन पर मुझे शुभकामनाएं जरूर भेजती हैं, चाहे हम मिल भी न पाएं. लेकिन जो बात सबसे खास है, वो ये है कि आमने-सामने मिलना सबसे अच्छा होता है. पिंकी हमेशा मेरे लिए अच्छी शुभकामनाएं देती हैं, और मैं उसे बहुत मानता हूं.’

सरथ कुमार ने लुटाया प्यार

सरथ कुमार के अलावा, तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता विशाल ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. विशाल की बहन ऐश्वर्या उनके नए फिल्म के सेट पर पहुंची और उनकी कलाई पर राखी बांधी. विशाल ने इस मौके पर अपनी भावनाएं एक्स पोस्ट के जरिए साझा कीं. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या का शूटिंग सेट पर आना उनके लिए एक सुखद सरप्राइज था. इस अवसर पर उन्होंने अपनी भतीजी नायला को भी लंबे समय बाद देखा, जो उनके लिए खुशी का मौका था.

 यहां देखें पोस्ट



[ad_2]
खून का रिश्ता नहीं, फिर भी 25 साल से सरथ कुमार को राखी भेज रही ये बहन, मांग रही दुआएं

क्या आप भी अपना स्मार्टफोन कहीं भी रख देते हैं तो हो जाइए सावधान नहीं तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान! Today Tech News

क्या आप भी अपना स्मार्टफोन कहीं भी रख देते हैं तो हो जाइए सावधान नहीं तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान! Today Tech News

फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर को गिरवी रखना पड़ा घर:  महावतार नरसिम्हा की सक्सेस पर अश्विन कुमार बोले- लोगों ने मेरे पागलपन पर विश्वास किया Latest Entertainment News

फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर को गिरवी रखना पड़ा घर: महावतार नरसिम्हा की सक्सेस पर अश्विन कुमार बोले- लोगों ने मेरे पागलपन पर विश्वास किया Latest Entertainment News