[ad_1]
चरखी दादरी। 5 रुपये के नोट के बदले 2.50 लाख रुपये देने का झांसा देकर शहर के गांधीनगर निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने 49 हजार की चपत लगा दी। इतना ही नहींए आरोपियों ने खुद को साइबर क्राइम थाने में तैनात होने की बात कहकर उसे डराया भी। अब पीड़ित की शिकायत पर दादरी साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजबीर ने बताया कि वह यूट्यूब पर एक वीडियो देख रहा था। उसमें एक लड़के ने बताया कि आपके पास अगर खेत जोतते ट्रैक्टर की छाप वाला 5 का नोट है तो उसके बदले 2.50 लाख रुपये ले सकते हैं। इसके बाद राजबीर ने दिए गए नंबर पर 5 के नोट का फोटो भेज दिया।
इसके बाद राजबीर के पास कॉल आई और साइबर ठगों ने पहले 500 रुपये की पंजीकरण फीस मांगी। इसके बाद राजबीर ने 500 रुपये क्यूआर कोड के जरिये उनके पास भेज दिए। फिर ठगों ने 24 घंटे के अंदर राजबीर के पास पेमेंट पहुंचाने की बात कही। एक शख्स का मोबाइल नंबर भी दिया। उस नंबर पर अगले दिन संपर्क किया तो उसने मुख्यालय से अनुमति न आने का तर्क देते हुए पहले 11,950 रुपये का भुगतान करने की बात कही।
इसके बाद टैक्स के तौर पर उससे 25,120 रुपये ऐंठ लिए। फिर लेट फीस के नाम पर 11,500 रुपये खाते में डलवा लिए। इसके बाद 54 हजार की मांग करने पर राजबीर को शक हुआ और उसने फिर ट्रांजेक्शन नहीं की। अब पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: 5 रुपये के नोट के बदले झांसा देकर ठगे 49 हजार

