in

जिसके साथ उड़ी थी अफेयर की अफवाह, मोहम्मद सिराज ने उसके साथ मनाया राखी का त्यौहार; देखें वीडियो Today Sports News

जिसके साथ उड़ी थी अफेयर की अफवाह, मोहम्मद सिराज ने उसके साथ मनाया राखी का त्यौहार; देखें वीडियो Today Sports News

[ad_1]

भारतीय क्रिकेटर्स अभी एशिया कप से पहले एक महीने के लिए आराम पर हैं. इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट खेलने के बाद अभी टीम इंडिया का अगस्त में कोई शेड्यूल नहीं है. इस ब्रेक के कारण सभी प्लेयर्स को रक्षा बंधन का त्यौहार अपने घर पर मनाने का मौका मिल गया. मोहम्मद सिराज ने भी राखी बंधवाते हुए का वीडियो शेयर किया. उन्हें उसी लड़की ने राखी बांधी, जिसके साथ उनके अफेयर की अफवाहें उड़ने लगी थी.

जनाई भोसले ने बांधी मोहम्मद सिराज को राखी

आशा भोसले की नातिन जनाई भोसले ने मोहम्मद सिराज को राखी बांधी, इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. सिराज सफ़ेद कुर्ते में बैठे हुए हैं और जनाई हरे रंग के सूट पहने हुए हैं. जनाई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “एक हजारों में, इससे बेहतर कुछ नहीं मांगा जा सकता था.”

कुछ समय पहले दोनों के अफेयर की अफवाह उड़ी थी, क्योंकि दोनों की एक फोटो वायरल हुई थी. जनाई भोसले आईपीएल मैचों के दौरान भी मोहम्मद सिराज और गुजरात टाइटंस को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर आती थी.


अफेयर की अफवाहों का जनाई भोसले और मोहम्मद सिराज पहले ही खंडन कर चुके थे. जनाई ने सिराज के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें अपना प्यारा भाई बताया था, सिराज ने भी इस पर लिखा था कि उनकी बहन जैसी प्यारी कोई नहीं.

एशिया कप के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं मोहम्मद सिराज

सिराज को टी20 में कम ही मौके मिले हैं, उन्होंने आखिरी टी20 मैच एक साल पहले जुलाई 2024 में खेला था. उनका इंग्लैंड दौरा शानदार रहा था, उन्होंने कुल 23 विकेट लिए और अब माना जा रहा है कि उन्हें आगामी एशिया कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है. एशिया कप 9 सितम्बर से यूएई में खेला जाएगा. पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा, इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ मैच है.



[ad_2]
जिसके साथ उड़ी थी अफेयर की अफवाह, मोहम्मद सिराज ने उसके साथ मनाया राखी का त्यौहार; देखें वीडियो

AAP विधायक अनमोल गगन मान की विधानसभा कमेटी से छुट्टी:  क्वेश्चन एंड रेफरेंसेज कमेटी में उनकी जगह नीना मित्तल नामजद; धालीवाल की एंट्री – Punjab News Chandigarh News Updates

AAP विधायक अनमोल गगन मान की विधानसभा कमेटी से छुट्टी: क्वेश्चन एंड रेफरेंसेज कमेटी में उनकी जगह नीना मित्तल नामजद; धालीवाल की एंट्री – Punjab News Chandigarh News Updates

क्या डायबिटीज में गुड़ खाना है हेल्दी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट? Health Updates

क्या डायबिटीज में गुड़ खाना है हेल्दी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट? Health Updates