[ad_1]
रेवाड़ी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन 10 अगस्त से दो विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। जयपुर, फुलेरा, रेवाड़ी और कोटा रूट पर इन ट्रेनों के चलते से इस रूट के यात्रियों को सुविधा होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए जयपुर, फुलेरा, रेवाड़ी और कोटा के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन सीमित समय के लिए किया जाएगा।
जयपुर–रेवाड़ी–जयपुर रक्षाबंधन विशेष ट्रेन 10 अगस्त को 12:15 बजे प्रस्थान करेगी और 15:55 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। रेवाड़ी से उसी दिन 16:30 बजे रवाना होकर 19:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर एवं खैरथल में रुकेगी।
फुलेरा–रेवाड़ी–फुलेरा रक्षाबंधन विशेष ट्रेन 10 और 11 अगस्त को फुलेरा से 14:30 बजे रवाना होकर 19:00 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। रेवाड़ी से फुलेरा दोनों ही दिन 20:20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 01:05 बजे फुलेरा पहुंचेगी। ठहराव रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, नारनौल एवं अटेली में होगा। कुल 15 डिब्बे 13 सामान्य श्रेणी व 2 गार्ड होंगे।
[ad_2]
Rohtak News: दो विशेष ट्रेनों का आज से होगा संचालन

