in

Bhiwani News: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से, तैयारियां मुकम्मल करने में जुटे अधिकारी Latest Haryana News

Bhiwani News: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से, तैयारियां मुकम्मल करने में जुटे अधिकारी Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी के लोहारू में चुनावी तैयारी करते ​अधिकारी।

लोहारू। प्रदेश में पांच अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव से जुड़े अधिकारी इस चुनाव की तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटे हैं। मंगलवार को स्थानीय निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। नामांकन प्रक्रिया में अधिकारी जल्दबाजी न करें, गहनता से सभी फार्मों की जांच करें।

Trending Videos

एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि लोहारू विधानसभा के लिए नामांकन लघु सचिवालय परिसर लोहारू स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करवाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन पांच सितंबर से किए जाएंगे। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक किए जा सकेंगे।

एसडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को करवाने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। नामांकन पत्र 12 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। 16 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्तूबर को मतगणना होगी और मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रखी गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने के दौरान आरओ रूम में एक प्रत्याशी सहित पांच व्यक्ति ही जा सकते हैं। इससे अधिक व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकते। इसके अलावा नामांकन परिसर के 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशी के लिए तीन व्हीकल की अनुमति रहेगी, इससे अधिक वाहन वे अपने साथ नहीं ला सकते।

विधानसभा में 2,05,489 मतदाताओं के लिए बनाए गए हैं 246 मतदान केंद्र

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,05,489 मतदाता हैं, जिनमें 1,07,997 पुरुष व 97,492 महिला मतदाता शामिल। इन मतदाताओं के लिए 246 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिन पर चुनाव के दिन पेयजल, बिजली, शौचालय व रैंप आदि सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। बैठक में नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, कृष्ण कुमार, कानूनगो अनिल मेचू, प्राचार्य राजबीर सांगवान, श्यामसुंदर सांगवान, राजीव वत्स सहित नामांकन प्रक्रिया से जुड़े अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से, तैयारियां मुकम्मल करने में जुटे अधिकारी

Rohtak News: विधानसभा चुनाव में 40 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी  Latest Haryana News

Rohtak News: विधानसभा चुनाव में 40 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी Latest Haryana News

Sirsa News: किसानों ने घेरा एलडीएम कार्यालय, मांगा फसल बीमा का क्लेम Latest Haryana News

Sirsa News: किसानों ने घेरा एलडीएम कार्यालय, मांगा फसल बीमा का क्लेम Latest Haryana News