in

Haryana: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दीवार और फर्श पर खून, मां का शव फंदे से लटका और बेटा पास में मृत पड़ा था Latest Haryana News

Haryana: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दीवार और फर्श पर खून, मां का शव फंदे से लटका और बेटा पास में मृत पड़ा था  Latest Haryana News

[ad_1]


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के हिसार के हांसी के निकटवर्ती गांव महजत में रविवार रात मां-बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आत्महत्या के पहलू से भी जांच कर रही है। पुलिस जब घर में पहुंची तो महिला का शव फंदे से लटका था और उसका बेटा पास में ही मृत पड़ा था। कमरे की दीवारों और फर्श पर खून बिखरा था। महिला के चेहरे पर चोटों के निशान मिले हैंं। सोमवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। वहीं, नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। 

Trending Videos

पुलिस का दी शिकायत में महजत गांव निवासी रामदिया ने बताया कि वर्ष 2006 में उसकी शादी त्रिपुरा की रहने वाली माया देवी से हुई थी। उसके दो बेटे हुए। बड़ा बेटा केशव 14 वर्ष व छोटा बेटा सन्नी 12 वर्ष का है। रविवार शाम करीब 6 बजे वह अपनी पत्नी और दोनों बेटों को घर पर छोड़कर खेत में पानी लगाने गया था।

रात करीब साढ़े 8 बजे घर लौटा तो छोटा बेटा घर के बाहर गली में था। उसे देखकर बेटे ने घर का मेन गेट खोला। वह अंदर कमरे में गया तो सन्न रह गया। पत्नी माया का शव फंदे से लटक रहा था। बेटे केशव का शव उसके पैरों के पास पड़ा था। कमरे के फर्श और दीवार पर खून बिखरा था। उसने परिजनों को  बताने के साथ ही पुलिस को जानकारी दी।

पत्नी के माथे पर जख्म के निशान थे। पास ही दो चाकू और सब्जी काटने वाला दरात पड़ा था, जिस पर खून लगा था। रामदिया ने शक जताया कि पत्नी और बेटा का किसी बात पर झगड़ा हुआ होगा और इस दौरान बेटे की मौत हो गई होगी। इसके बाद पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी होगी। हालांकि  उसने अज्ञात पर हत्या के आरोप में केस दर्ज करवाया है।  

खेत के काम में बंटाती थी हाथ 

ग्रामीणों ने बताया कि माया अपने काम से काम रखती थी। वह  पति के साथ खेत में हाथ बंटाती थी। केशव गांव के ही सरकारी स्कूल में 9 वीं कक्षा का छात्र था। वह घर में हर समय अपनी मां की काम में मदद करता था। 

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ली 

पुलिस को घटनास्थल से दो चाकू और सब्जी काटने वाला दरात बरामद हुआ है। दरात पर खून लगा है। माया का शव कमरे में बनी खिड़की से बंधे फंदे से लटका था। पुलिस के अनुसार महिला के सिर पर चोट के निशान हैं। घटना के बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली है। 

 

किसी को भनक तक नहीं लगी

रामदिया के घर में क्या हुआ, इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। उसका छोटा बेटा घर के बाहर खेल रहा था, उसे भी पता नहीं चला कि घर में उसकी मां और बड़ा भाई मृत पड़े हैं। किसी तरह का शोर-शराबा नहीं सुना। घटना का पता रामदिया को तब चला जब वह घर पहुंचा और कमरे का दरवाजा खोलकर देखा। मां-बेटे के बीच क्या हुआ होगा, अभी यह जांच का विषय है, वहीं कोई बाहर से घर में आकर वारदात कर गया है तो शोर शराबा होना चाहिए था। फिलहाल पुलिस इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ़ने में लगी हैं। 

आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली है। मां-बेटे की मौत के मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। इसके बाद ही पता चलेगा कि मौत के क्या कारण रहे। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज किया है। – जोगेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सदर हांसी।

[ad_2]
Haryana: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दीवार और फर्श पर खून, मां का शव फंदे से लटका और बेटा पास में मृत पड़ा था

Dadri: बसों की कमी पर बिफरे छात्र, दो जगह लगाया जाम; झोझूकलां में 45 मिनट तो साहुवास में एक घंटे रोके रखे वाहन  Latest Haryana News

Dadri: बसों की कमी पर बिफरे छात्र, दो जगह लगाया जाम; झोझूकलां में 45 मिनट तो साहुवास में एक घंटे रोके रखे वाहन Latest Haryana News

Haryana: पीट-पीटकर हत्या का मामला; साबिर मलिक के पांच अंगों पर चोट, सिर की चोट बनी मौत का कारण  Latest Haryana News

Haryana: पीट-पीटकर हत्या का मामला; साबिर मलिक के पांच अंगों पर चोट, सिर की चोट बनी मौत का कारण Latest Haryana News