in

अजय रात्रा BCCI सिलेक्शन कमेटी का हिस्सा बने: सलील अंकोला की जगह लेंगे, रात्रा ने भारत से 6 टेस्ट और 12 वनडे खेले Today Sports News

अजय रात्रा BCCI सिलेक्शन कमेटी का हिस्सा बने:  सलील अंकोला की जगह लेंगे, रात्रा ने भारत से 6 टेस्ट और 12 वनडे खेले Today Sports News

[ad_1]

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजय रात्रा सिलेक्शन कमेटी के मेंबर बनाए गए हैं।

भारत के पूर्व विकेटकीपर बैटर अजय रात्रा टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के मेंबर बनाए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें कमेटी में शामिल करने की जानकारी दी। रात्रा कमेटी में सलील अंकोल की जगह लेंगे।

अजय रात्रा ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे खेले हैं। हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 4029 रन बनाए।

असम और पंजाब के कोच रह चुके हैं रात्रा
अजय रात्रा घरेलू क्रिकेट में असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश के हेड कोच रह चुके हैं। 2023 में साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलने गई टीम इंडिया के साथ रात्रा कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनकर गए थे। उन्हें IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ के साथ भी काम करने का अनुभव है।

अगरकर के साथ काम करेंगे
अजय रात्रा BCCI सिलेक्शन कमेटी में अजीत अगरकर की लीडरशिप में काम करेंगे। उनके साथ शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरथ भी सिलेक्शन कमेटी का हिस्सा हैं। BCCI ने नई सिलेक्शन कमेटी का गठन 2023 में एशिया कप से पहले किया था। नई सिलेक्शन कमेटी की टीम से भारत ने एशिया कप जीता और वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर किया। टीम ने इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता।

भारत ने 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

भारत ने 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

बांग्लादेश के खिलाफ टीम चुनेंगे
सिलेक्शन कमेटी सदस्य के रूप में रात्रा के पास पहला चैलेंज बांग्लादेश सीरीज के रूप में रहेगा। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट और 3 टी-20 खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा अब तक नहीं हुई। अगरकर की लीडरशिप में रात्रा समेत बाकी सदस्य इस सीरीज के लिए टीम चुनेंगे।

बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया का सबसे बड़ा चैलेंज ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज और अगले साल शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में रहेगा।

[ad_2]
अजय रात्रा BCCI सिलेक्शन कमेटी का हिस्सा बने: सलील अंकोला की जगह लेंगे, रात्रा ने भारत से 6 टेस्ट और 12 वनडे खेले

Case of Telegram founder Durov raises human rights concerns: UN Today World News

Case of Telegram founder Durov raises human rights concerns: UN Today World News

Bangladesh ex-PM Khaleda Zia acquitted in five cases Today World News

Bangladesh ex-PM Khaleda Zia acquitted in five cases Today World News