{“_id”:”68964a93f30c61cfb10df35d”,”slug”:”radhika-murder-case-accused-father-deepaks-judicial-custody-extended-till-august-22-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-64303-2025-08-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: राधिका हत्याकांड- आरोपी पिता दीपक की न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। राधिका हत्याकांड में आरोपी पिता दीपक की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया था। इस मामले की सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। सेक्टर-57 के सुशांत लोक-2 में 10 जुलाई की सुबह करीब 11.30 बजे टेनिस खिलाड़ी राधिका के अकेडमी चलाने से नाराजगी के चलते पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया था कि मृतका को चार गोली मारी गई थी। पुलिस ने आरोपी पिता को वारदात के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: राधिका हत्याकांड- आरोपी पिता दीपक की न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ी