[ad_1]
जिले में बाढ़ जैसे हालातों से जूझ रहे गांवों में राजनीतिक तेज हो गई है। विपक्ष के नेताओं का रोजाना जलभराव प्रभावित गांवों का दौरा हो रहा है तो अब सत्ता पक्ष भी आफिस से बाहर निकल किसानों के बीच पहुंच उनका दर्द सुनने में जुटा है।
शुक्रवार को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास व सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने तोशाम क्षेत्र के गांव दांग खुर्द का दौरा किया। जहां खेतों के साथ-साथ ढाणी में बने जलभराव से डूबे घरों का जायजा लिया। इस दौरान जलभराव से खराब हुई फसलों और डूबे मकानों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी को भी अपना मांगपत्र सौंपा।
सिंचाई मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द खेतों व आबादी क्षेत्र से बरसाती पानी की निकासी के निर्देश दिए वहीं किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान मंत्री के साथ उपायुक्त व संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
[ad_2]
भिवानी में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने किया अधिकारियों के साथ बरसाती जलभराव क्षेत्रों का दौरा, लोगों की सरकार से की राहत की मांग

