in

Bigg Boss 19 की थीम का खुलासा, इस बार डेमोक्रसी पर चलेगा बिग बॉस का घर, सलमान खान बोले- ‘हर छोटे-बड़े…’ Latest Entertainment News

Bigg Boss 19 की थीम का खुलासा, इस बार डेमोक्रसी पर चलेगा बिग बॉस का घर, सलमान खान बोले- ‘हर छोटे-बड़े…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19 Theme Reveals: ‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो जारी किया गया है. इसमें सलमान खान ने खुलासा किया कि इस बार की थीम डेमोक्रेसी पर बेस्ड है. इस बार घर के लोग ही हर छोटे-बड़े फैसले करेंगे.

Bigg Boss 19 की थीम का खुलासा, इस बार डेमोक्रसी पर चलेगा घर, सलमान बने नेता‘बिग बॉस 19’ की थीम का खुलासा. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मुंबई. ‘बिग बॉस 19’ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मेकर्स लगातार प्रोमो जारी कर रहे हैं और इसे देखकर फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं. अब एक नया प्रोमो जारी हुआ है, जिससे बिग बॉस 19 की थीम और भी क्लियर हो गई है. नए प्रोमो में सलमान खान एक कुर्ता-पयजामा और स्लीव कट जैकेट पहने हुए हैं. वह एक नेता की तरह लग रहे हैं. प्रोमो में एक संसद को दिखाई गई है, जिसमें कई सारे लोग चेयर पर बैठे हैं और सलमान खान अपने दमदार आवाज में सबको संबोधित करते हैं. प्रोमो शो की थीम ‘घरवालों की सरकार’ की झलक दिखाती है.

बिग बॉस के इतिहास में पहली बार, घरवाले बड़े और छोटे फैसले लेने का अधिकार रखेंगे. और इसके परिणाम बिना किसी फिल्टर के होंगे. सलमान खान कहते हैं कि 18-19 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि घरवाले खुद ही फैसला लेंगे. इस बार ड्रामा क्रेजी नहीं, डेमोक्रेजी होगी.

फिर वो बताते हैं कि कैसे इस बार का बिग बॉस बाकी दूसरे सीजन से अलग होगा. इस प्रोमो से साफ हो गया है कि इस बार भी बिग बॉस को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. इससे पहले ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कोई और इस शो को होस्ट कर सकता है. रियलिटी शो में इस बार घर वालों की थीम ‘सरकार’ होगी. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है. इसका ट्रेलर बता रहा है कि इस बार बिग बॉस का ये सीजन काफी धमाकेदार होने जा रहा है.

सलमान खान कहते हैं, “बिग बॉस का हर सीजन अलग होता है, लेकिन इस बार तो सीन ही पलट गया है. ‘घरवालों की सरकार’ का मतलब है पावर उनके हाथ में और जब पावर मिलती है, तो असली चेहरे सामने आते हैं. इस बार कंटेस्टेंट्स को अपने फैसले लेने का पूरा हक दिया गया है, पर हर फैसले के साथ एक परिणाम भी आता है. मैं हमेशा कहता हूं, तमीज से खेलो, पर ये लोग तमीज छोड़ के ड्रामा ले आते हैं. इस सीजन, वे घर को अपने तरीके से चलाने की कोशिश करेंगे, लेकिन जब चीजें नियंत्रण से बाहर हो जाएंगी, तो आप जानते हैं कि कौन वापस आ रहा है रिकॉर्ड सीधा करने के लिए!”

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

Bigg Boss 19 की थीम का खुलासा, इस बार डेमोक्रसी पर चलेगा घर, सलमान बने नेता

[ad_2]
Bigg Boss 19 की थीम का खुलासा, इस बार डेमोक्रसी पर चलेगा बिग बॉस का घर, सलमान खान बोले- ‘हर छोटे-बड़े…’

युवाओं में होने वाला तीसरा सबसे कॉमन है ये कैंसर, शुरुआती संकेत ही होते हैं बेहद खतरनाक Health Updates

युवाओं में होने वाला तीसरा सबसे कॉमन है ये कैंसर, शुरुआती संकेत ही होते हैं बेहद खतरनाक Health Updates

Pakistan Army chief Munir expected to visit U.S. again: Report Today World News

Pakistan Army chief Munir expected to visit U.S. again: Report Today World News