in

अब जसप्रीत बुमराह के इस पोस्ट से मचा बवाल, होने लगे ट्रोल, मोहम्मद सिराज से जुड़ा मामला Today Sports News

अब जसप्रीत बुमराह के इस पोस्ट से मचा बवाल, होने लगे ट्रोल, मोहम्मद सिराज से जुड़ा मामला Today Sports News

[ad_1]

भारत का इंग्लैंड दौरा ऐतिहासिक रहा, पहली बार टेस्ट कप्तानी कर रहे शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. बुमराह को लेकर पहले से तय था कि वह इस सीरीज में कुल 3 मैच खेलेंगे, उन्होंने पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट खेला. हालांकि भारत को सिर्फ उन्ही 2 टेस्ट में जीत मिली, जिसमें वह नहीं खेले थे. दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बुमराह ने 2-2 से सीरीज खत्म होने के बाद एक पोस्ट किया, जिस पर फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे.

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने 5वें टेस्ट में 9 विकेट लिए थे, अंतिम दिन उन्होंने 4 में से 3 विकेट लेकर भारत को 6 रन से जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस जीत के सहारे भारत सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल रही. बुमराह 5वें टेस्ट से पहले ही घुटने में चोट के चलते भारत लौट आए थे. सिराज ने इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने के बाद कहा कि अगर बुमराह भी साथ होते तो जीत की ख़ुशी और ज्यादा होती. बुमराह ने भी इस सीरीज के खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया और लिखा, “एक बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक टेस्ट सीरीज़ से हम बेहतरीन यादें लेकर आए हैं! आगे क्या होगा, इसका बेसब्री से इंतज़ार है.”

जसप्रीत बुमराह क्यों हुए ट्रोल

इस पोस्ट पर बुमराह को कुछ फैंस ट्रोल करने लगे, इसकी वजह थी कि उन्होंने अपने पोस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम नहीं लिया. एक यूजर ने लिखा कि “क्या बुमराह सिराज से इनसिक्योर है?” 

मोहम्मद सिराज ने 5 टेस्ट में 23 विकेट लिए, वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उनके आलावा सिर्फ बुमराह ने इंग्लैंड में एक सीरीज में 23 विकेट लिए हैं. एक यूजर ने लिखा, “जसप्रीत बुमराह का ये पोस्ट बहुत इंटरेस्टिंग है, सिराज की सराहना नहीं की. प्रसिद्ध कृष्णा और गिल के लिए भी कुछ नहीं लिखा.”

 



[ad_2]
अब जसप्रीत बुमराह के इस पोस्ट से मचा बवाल, होने लगे ट्रोल, मोहम्मद सिराज से जुड़ा मामला

Sony raises its profit forecast after saying it expects less damage from Trump’s tariffs Business News & Hub

Sony raises its profit forecast after saying it expects less damage from Trump’s tariffs Business News & Hub

ज्वैलरी से लेकर जूते-कपड़े तक… ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ का भारत के किस सेक्टर पर क्या असर? Business News & Hub

ज्वैलरी से लेकर जूते-कपड़े तक… ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ का भारत के किस सेक्टर पर क्या असर? Business News & Hub